थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़

थाना जेठवारा पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जेठवारा के उ0नि0 अरुण कुमार मौर्या मय हमराह कां0 अमन यादव हो0गा राम नगीना द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, एसपीसीटी नं0 99/17 अ0सं0 60/17 धारा 363, 366, 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना जेठवारा से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त अरविन्द हरिजन पुत्र जगमोहन हरिजन निवासी ग्राम डोड़पुर थाना जेठवारा वर्तमान पता थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अरविन्द हरिजन पुत्र जगमोहन हरिजन निवासी ग्राम डोड़पुरर थाना जेठवारा वर्तमान पता थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 अरुण कुमार मौर्या मय हमराह कां0 अमन यादव हो0गा राम नगीना थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।


थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़

➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
➡️थाना लालगंज पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित वांछित 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
➡️अभियुक्तों को थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत अनेहरा प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया।

प्रतापगढ़।
थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जसमेढ़ा में वादी के भाई की पत्नी को आरोपीगणों द्वारा मारपीट कर घायल करने के प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर दि0-06.02.2025 को थाना स्थानीय में मु0अ0सं0 40/25 धारा 109(1), 115(2), 352, 351(3), 333 बी0एनएस0 बनाम 04 नामजद अभियुक्त का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण में थाना लालगंज प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज कुमार यादव के नेतृत्व में उ0नि0 सुमित कुमार वर्मा मय हमराह कां० राहुल यादव, कां0 योगेश मौर्या, हो०गा० पुत्तीलाल द्वारा आज दि0-06.02.2025 को देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान 04 अभियुक्तों, 1-बृजभान पुत्र रामसुफल निवासी ग्राम जसमेढ़ा,थाना लालगंज 2- अनूप पुत्र रामसजीवन 3- सूरज पुत्र अनूप 4- आकाश पुत्र अनूप निवासीगण ग्राम पूरे हरिकिशन दुबे का पुरवा, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ को थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत अनेहरा प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लालगंज में मु0अ0सं0 40/25 धारा 109(1), 115(2), 352, 351(3), 333 बी0एनएस0 पंजीकृत है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय क समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1 – बृजभान पुत्र रामसुफल निवासी ग्राम जसमेढ़ा,थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़,
2- अनूप पुत्र रामसजीवन निवासी ग्राम पूरे हरिकिशन दुबे का पुरवा, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ,
3- सूरज पुत्र अनूप निवासी ग्राम पूरे हरिकिशन दुबे का पुरवा, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ
4- आकाश पुत्र अनूप निवासी ग्राम पूरे हरिकिशन दुबे का पुरवा, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 सुमित कुमार वर्मा मय हमराह कां० राहुल यादव,, कां0 योगेश मौर्या, हो०गा० पुत्तीलाल थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।



थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़

➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
➡️थाना अंतू पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
➡️गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अवैध पिस्टल व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद-
➡️अभियुक्त को थाना अंतू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लोहंगपुर के पास बने हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया ।

घटनास्थल का संक्षिप्त विवरण-
थाना अंतू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पतुलकी निवासी वादी व वादी के चचेरे भाई को आरोपीगणों द्वारा रास्ते में रोक कर गाली गलौज, मारपीट व जान से मारने की नियत से फायर कर घायल करने के प्रकरण में वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अंतू में मु0अ0सं0- 14/25 धारा 109, 115 (2), 352, 351 (3) बीएनएस बनाम 04 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिव नारायण वैश के पर्यवेक्षण में थाना अंतू प्रभारी निरीक्षक आनन्द पाल सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 सुरेश यादव मय हमराह का० विनोद यादव, का0 आदित्य मिश्रा द्वारा दिनांक 06.02.2025 को देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 14/25 धारा 109, 115 (2), 352, 351(3) बीएनएस से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त शहजाद पुत्र लियाकत निवासी मादिपुर पूरे नन्दन थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध पिस्टल 0.32 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 0.32 बोर के साथ अभियुक्त को थाना अंतू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लोहंगपुर के पास बने हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियक्त के कब्जे से अवैध 01 पिस्टल 0.32 बोर व 02 जिंदा कारतूस 0.32 बोर बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई ।

पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वादी व हम लोगों के बीच ट्रक चलाने को लेकर विवाद चल रहा था । हम लोग आपस में बात चीत कर रहे थे कि तभी वादी व वादी के चचेरे भाई ने मेरे भाई के साथ मार-पीट करनी शुरु कर दी । तभी गुस्से में आकर मैंने पिस्टल निकालकर जान से मारने के नियत से वादी के चचेरे भाई पर फायर कर दिया । हल्ला गुहार होने पर हम लोग मौके से भाग गये । जो पिस्टल मेरे पास से मिली है यह वही पिस्टल है जिसे मैने घटना के दिन फायर किया था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01- शहजाद पुत्र लियाकत निवासी मादिपुर पूरे नन्दन थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

बरामदगी-
01 अदद पिस्टल 0.32 बोर व 02 जिंदा कारतूस 0.32 बोर बरामद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 सुरेश यादव मय हमराह का० विनोद यादव, का0 आदित्य मिश्रा थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ ।


थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़

👉पेट्रोल पंप से पेट्रोल भराकर पैसा न देने वाले 02 शातिर अभियुक्त प्रतापगढ़ पुलिस की गिरफ्त में

➡️पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन

➡️थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र के भुवालपुर किला नहर के पास से किया गया गिरफ्तार

➡️घटना में प्रयुक्त 01 अल्टो कार व चोरी का 10 लीटर पेट्रोल के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण-
थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत पेट्रोल पम्प रामपुर मुश्तरका भगवतगंज से आरोपियों द्वारा 01 चार पहिया वाहन में पेट्रोल भराकर, पैसे न देकर भाग जाने के प्रकरण में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनाक-05.02.2025 को थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 19/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम 01 चार पहिया वाहन अल्टो नंबर UP 70 CE 7735 पर सवार 02 व्यक्ति नाम पता अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रियाकलाप में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिव नारायण वैश द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम पर अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात श्री अभिषेक सिरोही के नेतृत्व में उ0नि0 मृत्युन्जय पाण्डेय मय हमराह उ0नि0 अजय कुमार, हे0कां० रामबचन यादव, कां० विजय बहादुर, कां० प्रवीण कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान मूखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-21/2025 अन्तर्गत धारा 303 (2) बीएनएस से संबंधित 02 अभियुक्तों, 01. अभय मिश्रा पुत्र दिलीप कुमार मिश्रा निवासी महकनी थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ 02. चंद्र प्रकाश मिश्रा पुत्र श्रीकांत मिश्रा निवासी भौराहन का पूरवा शेषपुर चौरास थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के भुवालपुर किला नहर के पास से घटना में प्रयुक्त 01 अल्टो कार व चोरी की 10 लीटर पेट्रोल के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई ।

पूछताछ का विवरणः- अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि कल शाम को रामपुर मुस्तर्का पेट्रोल पम्प से पेट्रोल भरने के बाद सेल्समैन को चकमा देकर हम लोग वहां से भाग निकले जल्दी में गाड़ी चलाते हुए हम लोग कटरा मार्केट ना जाकर खजोहरी पुलिया से भुवालपुर किला नहर के रास्ते के लिए चल पड़े तभी रास्ते में पत्थर से टकराने की वजह से इंजन में अत्यधिक खराबी आ गई जिससे हम लोग गाड़ी को जल्दबाजी में उस समय छोड़कर चले गए थे और आज शाम को इसे मैकेनिक के पास बनवाने के लिए ले जाने की कोशिश कर रहे थे कि तभी आप लोगों ने आकर हमें पकड़ लिया । हम लोग अक्सर इस तरह से तेल भर कर पैसे नहीं देते हैं और वहां से भाग जाते हैं इस बार भी हम लोगों ने भागने की कोशिश की परन्तु गाड़ी खराब होने की वजह से भाग नहीं पाए ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. अभय मिश्रा पुत्र दिलीप कुमार मिश्रा निवासी महकनी थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. चंद्र प्रकाश मिश्रा पुत्र श्रीकांत मिश्रा निवासी भौराहन का पूरवा शेषपुर चौरास थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त अभय मिश्रा सुत दिलीप कुमार मिश्रा निवासी महकनी थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ उम्र 24 वर्ष ।

  1. मु0अ0सं0- 931/2022 धारा 379/411 थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़
  2. मु0अ0सं0- 088/2023 धारा 411/413/420/465/471 भादंवि थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़
  3. मु0अ0सं0-21/2025 अन्तर्गत धारा 303 (2), 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।

अभियुक्त चन्द्र प्रकाश मिश्रा उर्फ सूर्य प्रकाश मिश्रा (सी0पी0 मिश्रा) सुत श्रीकान्त मिश्रा निवासी भौरहन का पुरवा शेषपुर चौरास थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ उम्र 36 वर्ष ।

  1. मु0अ0सं0- 216/2022 धारा 323/494/498ए भादंवि व ¾ डीपी एक्ट थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़
  2. मु0अ0सं0- 051/2023 धारा 323/504/506 भादंवि थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़
  3. मु0अ0सं0-21/2025 अन्तर्गत धारा 303 (2), 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।

बरामदगी का विवरण-

  1. चोरी का एक पिपिया में लगभग 10 लीटर पेट्रोल बरामद ।
  2. घटना में प्रयुक्त 01 चार पहिया वाहन अल्टो नंबर UP 70 CE 7735 ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-
उ0नि0 मृत्युन्जय पाण्डेय मय हमराह उ0नि0 अजय कुमार, हे0कां० रामबचन यादव, कां० विजय बहादुर, कां० प्रवीण कुमार थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।


जनपद प्रतापगढ़ साइबर क्राइम थाना द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार 03 पीड़ितों के कुल सात लाख इकत्तीस हजार सात सौ तीस (₹ 731730/-) रूपये वापस कराये गए

➡️किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि न साझा करें।

➡️खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में 155260 पर कॉल करें।


थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़

➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी

➡️थाना मान्धाता पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के अभियोग से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

➡️थाना मान्धाता पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को थानाक्षेत्र के भटपुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादिनी की प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक- 04.02.2025 को थाना मान्धाता में अन्तर्गत धारा 65(1), 89, 351(3) बीएनएस व 5J(ii), 5L/ 6 पाक्सो एक्ट बनाम 01 नामजद अभियुक्त पंजीकृत किया जाता है ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के पर्यवेक्षण व थाना मान्धाता प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष यादव के नेतृत्व में वरि0उ0नि0 लाखन सिंह भदौरिया मय उ0नि0 मु0 तौफीक खान द्वारा दिनांक 06.02.2025 को देखभाल क्षेत्र/ संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग, विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना मान्धाता पर पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 65(1), 89, 351(3) बीएनएस व 5J(ii), 5L/ 6 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त सुरेश पुत्र पुल्लू निवासी ग्राम गाजीपुर थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र मान्धाता के भटपुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।

विवेचनात्मक कार्यवाही/ साक्ष्य संकलन के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 65(1), 89, 351(3) बीएनएस व 5J(ii), 5L/ 6 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया है । अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय क समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सुरेश पुत्र पुल्लू निवासी ग्राम गाजीपुर थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम का विवरण-
वरि0उ0नि0 लाखन सिंह भदौरिया मय उ0नि0 मु0 तौफीक खान थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।


थाना उदयपुर, जनपद प्रतापगढ़

➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी

➡️थाना उदयपुर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 01 बांस की लाठी बरामद

➡️अभियुक्त को थाना उदयपुर क्षेत्रान्तर्गत वासू राजा की कुटिया के पास बगीचे से गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
थाना उदयपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दित्तन पूरना मजरे मंगापुर में वादी के पिता को आरोपी द्वारा जान से मारने की नियत से लाठी से मारपीट कर घायल करने के प्रकरण में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर दि0-15.01.2025 को थाना स्थानीय में मु0अ0सं0-05/25 धारा 115(2), 117(2), 352, 109(1) बी0एनएस0 बनाम 01 नामजद अभियुक्त का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उदयपुर श्री राधे बाबू के नेतृत्व में उ0नि0 कैलाश यादव मय हमराह का0 अनिल कुमार, का0 भागीरथ द्वारा आज दि0-06.02.2025 को देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0-05/25 धारा 115(2), 117(2), 352 , 109(1) से संबंधित वांछित अभियुक्त, राजेश मौर्या पुत्र विंदादीन उर्फ भुल्लू मौर्या नि०ग्राम बक्शी का पुरवा मजरे उदयपुर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ को थाना उदयपुर क्षेत्रांतर्गत वासू राजा की कुटिया के पास बगीचे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद बांस की लाठी बरामद की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1 – राजेश मौर्या पुत्र विंदादीन उर्फ भुल्लू मौर्या नि०ग्राम बक्शी का पुरवा मजरे उदयपुर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।

बरामदगी- घटना में प्रयुक्त 01 अदद बांस की लाठी ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 कैलाश यादव मय हमराह का0 अनिल कुमार, का0 भागीरथ थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।



थाना उदयपुर, जनपद- प्रतापगढ़

🔹 पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी

🔹अपहरण का षडयंत्र रचने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को थाना उदयपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

🔹थाना उदयपुर पुलिस टीम नें थाना क्षेत्रान्तर्गत रामपुर कसिहा पुल के पास से 02 अभियुक्त गिरफ्तार

घटना का विवरण-
थानाक्षेत्र उदयपुर निवासी ग्राम चक्र सिलौधा मजरे दर्रा वादिनी के बेटे का आरोपी द्वारा अपहरण कर लेने के प्रकरण में वादिनी की तहरीर के आधार पर दिनांक-05.02.2025 को थाना उदयपुर में मु0अ0स0 0018 / 2025 धारा 140 (1) बी0एन0एस0 बनाम 01 अभियुक्त नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री राधेबाबू थाना उदयपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 नन्दलाल यादव मय हमराह का0 गिरीश कुमार, का0 सुरेन्द्र कुमार, का0 विधिचन्द द्वारा आज दिनांक 06.02.2025 को देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 0018/ 2025 धारा 140(1) बी0एन0एस0 से संबंधित 02 अभियुक्तों, 1. सत्यम मिश्रा पुत्र रामकृष्ण मिश्रा निवासी ग्राम गाडी मजरे दर्रा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ 2. ऋषभ पाण्डेय पुत्र पंकज पाण्डेय निवासी ग्राम निवासी ग्राम चक सिलौधा मजरे दर्रा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ को थाना उदयपुर क्षेत्रान्तर्गत रामपुर कसिहा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।

उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही/ साक्ष्य संकलन/गिरफ्तारी के आधार पर धारा 61(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी की गई । अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय क समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम दोनों अच्छे मित्र है । ऋषभ पाण्डेय ने किसी काम से मुझसे 06 लाख रुपये उधार लिये थे । मेरे कई बार मांगने के बाद भी वह हिला हवाली करता रहता था। ऋषभ पाण्डेय की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह पैसा देने में असमर्थ था। ऋषभ पाण्डेय के घर वालों को भी पैसे के बारे में पूरी जानकारी थी । ऋषभ पाण्डेय ने अपने परिवारीजनों से कई बार पैसे मांगे लेकिन घर वालों ने पैसा नही दिया इस कारण हम दोनों ने आपस में मिलकर यह योजना बनाई । मैं तुम्हारे अपहरण का नाटक करूंगा तथा तुम अपने घर वालो से फोन करके इस बात की सूचना देना कि मेरी हत्या करने की नियत से सत्यम मिश्रा ने मेरा अपहरण कर लिया है। ऋषभ पाण्डेय भी इस षडयन्त्र में पूरी तरह सम्मिलित था । तत्पश्चात हम दोनों ने अपनी योजना के मुताबिक दिनांक 04.02.2025 को अपने घरों से निकलकर प्रतापगढ गये। वही से सत्यम मिश्रा ने ऋषभ पाण्डेय के मोबाइल से उसकी माता के मोबाइल पर फोन किया कि सत्यम मिश्रा ने हत्या करने की नियत से मेरा अपहरण कर लिया है तथा उसके बाद उसके मोबाइल को बन्द कर दिया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –

  1. सत्यम मिश्रा पुत्र रामकृष्ण मिश्रा निवासी ग्राम गाडी मजरे दर्रा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. ऋषभ पाण्डेय पुत्र पंकज पाण्डेय निवासी ग्राम निवासी ग्राम चक सिलौधा मजरे दर्रा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।

बरामदगी-
1- घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल बरामद ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
उ0नि0 नन्दलाल यादव मय हमराह का0 गिरीश कुमार, का0 सुरेन्द्र कुमार, का0 विधिचन्द थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़


थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़

शान्ति भंग के आरोप में 01 व्यक्ति के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस की कार्यवाही की गई

प्रतापगढ़ ।
दिनांक 06.02.2025 को थाना हथिगवां म0उ0नि0 राखी सिंह मय हमराह म0का0 रेनू यादव व हे0का0 संग्राम सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग/ शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान सूचना मिलने पर ग्राम सरैया प्रवेशपुर थाना हथिगवां में वाद-विवाद की सूचना पर पहुचे । अभियुक्त द्वारा नगीना सांसद मा0 चन्द्रेशखर आजाद जी पर अभद्र टिप्पणी करने के उक्त कृत्य से क्षेत्र मे जातिगत एवं सामुदायिक सत्रुता से हिंसा होने की प्रवल सम्भावना के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था भंग की पूर्ण सम्भावना को देखते हुए अभियुक्त अनिल यादव पुत्र शिवबहादुर यादव नि० ग्राम सरैया प्रवेशपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.अनिल यादव पुत्र शिवबहादुर यादव निवासी ग्राम सरैया प्रवेशपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ ।

महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज के दृष्टिगत जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्र से प्रयागराज एवं अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं की आवागमन व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाने के लिए एसपी प्रतापगढ़ के निर्देशन में लगातार किया जा रहा कार्यवाही/जन जागरुक

➡️ सड़कों पर बेतरतीब खड़ी वाहनों/ अवैध पार्किंग पर कार्यवाही जारी
-246 वाहनों का हुआ चालान
-02 वाहन सीज
-02 वाहन से 2500/- रूपये जुर्माना
-अब तक 2305 ई-रिक्शा चालकों हुआ सत्यापन, चस्पा किये गये स्टीकर

प्रतापगढ़ ।
महाकुम्भ वर्ष 2024-25 के दृष्टिगत प्रतापगढ़ सीमा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज श्री भानु भास्कर, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज श्री प्रेम गौतम के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर/यातायात प्रतापगढ़ शिवनारायण वैश, ईओ नगरपालिका के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस एवं प्रभारी यातायात जयचंद भारती के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए सड़क मार्ग पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर व्यापारियों/ राहगीरों व आमजन से सड़क पर अवैध अतिक्रमण/ पार्किंग न करने के संबंध में वार्ता कर जागरुक किया गया ।

“सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा” के तहत वन-वे रूट व अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों पर रेट्रो रिफ्रैक्टिव टेप लगाकर राहगीरों को जागरूक किया गया । तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की गई । यातायात नियमों के पालन हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा है । ताकि अयोध्या एवं महाकुम्भ में आने-जाने वाले श्रध्दालूओं एवं आमजन के वाहनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो ।

-शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के क्रम में सड़कों पर गलत रूप में की गई वाहनों की पार्किंग पर यातायात पुलिस/प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया । चेकिंग के दौरान 246 वाहनों का चालान, 02 वाहन सीज, 02 वाहन से 2500/- रूपये जुर्माना व वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया । शेष अधिरोपित जुर्माना रु0- 3,99,500/- लंबित है ।

-श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार, छिनैती, चोरी, टप्पेबाजी, छेड़खानी, अप्रिय दुर्घटना जैसे आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए यातायात पुलिस द्वारा अब तक कुल 2305 ई-रिक्शा चालकों और स्वामियों का सत्यापन कर उनका फोटो लिया गया । साथ ही सत्यापन होने पर ई-रिक्शा पर स्टीकर चस्पा किये गये ।

बयान- प्रतापगढ़ पुलिस जनपदवासियों/ नागरिकों एवं सर्वसंबंधित से अपील करती है कि महाकुम्भ-2025 के दृष्टिकोण से श्रद्धालूओं के सुगम/सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु तैयार किये गये रुट डायवर्जन प्लान/ जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन अनिवार्य रुप से करें। साथ ही यह आशा करते हैं कि यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने में यातायात पुलिस/प्रतापगढ़ पुलिस का सहयोग करेंगें ।

Facebook Comments