थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ़

थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सांगीपुर के उ0नि0 ज्ञानेन्द्र कुमार मय हमराह उ0नि0 सत्यम तिवारी,हे0कां0 कमलाशंकर दुबे, कां0 अभिषेक मिश्रा द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, एसटी नं0 469/18 क्राइम नं0 67/18 धारा 323, 504, 506 भादवि व 3(2) 5ए, एससी/एसटी एक्ट थाना सांगीपुर से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त शिवकुमार उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र लाल प्रताप सिंह निवासी ग्राम लखहरा थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
शिवकुमार उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र लाल प्रताप सिंह निवासी ग्राम लखहरा थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 ज्ञानेन्द्र कुमार मय हमराह उ0नि0 सत्यम तिवारी,हे0कां0 कमलाशंकर दुबे, कां0 अभिषेक मिश्रा थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।


थाना देल्हूपुर, जनपद प्रतापगढ़

थाना देल्हूपुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना देल्हूपुर के उ0नि0 विरेन्द्र कुमार मय हमराह हे0कां0 मारकण्डेय सिंह यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, अपराध संख्या 171/99 धारा 323, 324, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त मो0 आसिर पुत्र अबू ताहिर निवासी ग्राम तौकलपुर थाना देल्हूपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
मो0 आसिर पुत्र अबू ताहिर निवासी ग्राम तौकलपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 विरेन्द्र कुमार मय हमराह हे0कां0 मारकण्डेय सिंह यादव थाना देेल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़।


थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़

थाना आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना आसपुर देवसरा के उ0नि0 योगेन्द्र सिंह मय हमराह हे0कां0 राजनारायण पटेल, कां0 कैलाश यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0नं0 11226/21 अपराध संख्या 31/99 धारा 435 भादवि थाना आसपुर देवसरा से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त कालीचरन पुत्र रामअचल पाण्डेय निवासी ग्राम भवापुर दुबे पट्टी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
कालीचरन पुत्र रामअचल पाण्डेय निवासी ग्राम भवापुर दुबे पट्टी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 योगेन्द्र सिंह मय हमराह हे0कां0 राजनारायण पटेल, कां0 कैलाश यादव थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।


थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़

थाना अन्तू पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अन्तू के उ0नि0 दिनेश राय मय हमराह का० लाखन सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0नं0 76/2017 अ0सं0 275/16 धारा 323, 504, 506 भादवि व 3(1)X एससी/ एसटी एक्ट थाना अन्तू से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त भानू सिंह पुत्र स्व0 रामबरन सिंह निवासी शिवराजपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
भानू सिंह पुत्र स्व0 रामबरन सिंह निवासी शिवराजपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 दिनेश राय मय हमराह का० लाखन सिंह थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।


थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़

थाना पट्टी पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पट्टी के उ0नि0 श्रीप्रकाश राय मय हमराह का0 प्रदीप मौर्या द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0न0 11773/23 अ0सं0 211/21 धारा 147/148/149/323/308/452/504/506 भादवि थाना पट्टी से संबंधित 02 वारण्टी अभियुक्तों, 1.संजीत पुत्र अरूण कुमार 2. जगनारायण पुत्र गंगादीन निवासीगण ग्राम भैदपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।
इसी क्रम में थाना पट्टी के उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला मय हमराह उ0नि0 शुभम सिंह व का० रवीन्द्र मौर्या द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0न0 5185/24 अ0सं0 23/24 धारा 420/504 भादवि थाना पट्टी से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त फारूख अली पुत्र अजीमुल्ला निवासी पट्टी खास थाना पट्टी प्रतापगढ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. संजीत पुत्र अरूण कुमार निवासी ग्राम भैदपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ ।
  2. जगनारायण पुत्र गंगादीन निवासी ग्राम भैदपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ ।
  3. फारूख अली पुत्र अजीमुल्ला निवासी पट्टी खास थाना पट्टी प्रतापगढ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 श्रीप्रकाश राय उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला मय हमराह उ0नि0 शुभम सिंह, का० रवीन्द्र मौर्या, का0 प्रदीप मौर्या थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।


थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़

थाना संग्रामगढ़ पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना संग्रामगढ़ के उ0नि0 विनय वर्मा मय हमराह कां0 केवल साहू द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, क्राइम नं0 115/08 धारा 323, 325, 504, 384 भादवि व 3(1)X एससी/एसटी एक्ट थाना संग्रामगढ़ से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त दीपू उर्फ संतोष सिंह पुत्र भगवान बक्श निवासी ग्राम बिजलीपुर बनगढ़वा थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
दीपू उर्फ संतोष सिंह पुत्र भगवान बक्श निवासी ग्राम बिजलीपुर बनगढ़वा थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 विनय वर्मा मय हमराह कां0 केवल साहू थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।


थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 अंकित श्रीवास्तव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0न0 169/99 धारा 384 342 506 भादवि से संबंधित वारण्टी अभियुक्त, विपिन कुमार सिंह बादल पुत्र विजयपाल सिंह निवासी गोपालपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. विपिन कुमार सिंह बादल पुत्र विजयपाल सिंह निवासी गोपालपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 अंकित श्रीवास्तव मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।


थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़

थाना लीलापुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना लीलापुर के उ0नि0 सौरभ यादव मय हमराह हे0का0 नागेन्द्र प्रसाद द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0न0 08/2018 मु0अ0स0 206/17 धारा 354डी/452/323/504/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित वारण्टी अभियुक्त, मनोज कुमार पाण्डेय पुत्र संपत कुमार पाण्डेय निवासी पुरेबैरीसाल थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. मनोज कुमार पाण्डेय पुत्र संपत कुमार पाण्डेय निवासी पुरेबैरीसाल थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 सौरभ यादव मय हमराह हे0का0 नागेन्द्र प्रसाद थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।


थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़

➡ बीट आरक्षियों के सतर्कता से 03 गैंगस्टर गिरफ्तार
➡थाना पट्टी के आरक्षी सोनू यादव, आरक्षी गुलशन कुमार व आरक्षी अभिषेक यादव ने गैंगस्टर अभियुक्तों पर कसा शिकंजा
➡आरक्षी सोनू यादव, आरक्षी गुलशन कुमार व आरक्षी अभिषेक यादव ने साये की तरह बिछाए रखी अपनी पैनी नजर
➡एसपी द्वारा अपराधी की पतारसी सुरागरसी के लिये आरक्षी सोनू यादव, आरक्षी गुलशन कुमार व आरक्षी अभिषेक यादव को दिया जाएगा प्रशस्ति- पत्र, नगद पुरस्कार तथा चरित्र पंजीका में उत्तम प्रविष्टि हेतु संबंधित को दिये गये निर्देश
➡थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत पडरी चौराहा व थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत रामगंज से गैंगस्टर एक्ट के 03 अभियुक्त गिरफ्तार
➡गैंगेस्टर गुफरान अहमद उर्फ लाले, मोनू उर्फ शत्रुधन प्रजापति, रूद्र प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ रोहित पर दुष्कर्म, धमकी, गाली गलौज, एससी एसटी व गैंगेस्टर जैसे अभियोग थाना पट्टी में दर्ज हैं ।

जनपद में अपराध नियंत्रण/ संगीन धाराओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु बीट पुलिसिंग प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है।

इसी क्रम में *थाना पट्टी के आरक्षी सोनू यादव, आरक्षी गुलशन कुमार व आरक्षी अभिषेक यादव के सहयोग से दिनांक 09-02-2025 को थाना पट्टी पुलिस द्वारा *मु0अ0सं0 38/25 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 में 03 वांछित अभियुक्तों* 1. गुफरान अहमद उर्फ लाले पुत्र जमालुद्दीन उर्फ जमाल हुसैन निवासी ग्राम लोहिन्दा थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर 2. मोनू उर्फ शत्रुधन प्रजापति पुत्र छोटेलाल प्रजापति निवासी ग्राम रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ 3. रूद्र प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ रोहित पुत्र महंगूराम उम्र निवासी ग्राम लोहिन्दा थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर को थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत पडरी चौराहा व थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत रामगंज से गिरफ्तार किये गये ।

गैंगस्टर एक्ट के गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. गुफरान अहमद उर्फ लाले पुत्र जमालुद्दीन उर्फ जमाल हुसैन निवासी ग्राम लोहिन्दा थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर ।
  2. मोनू उर्फ शत्रुधन प्रजापति पुत्र छोटेलाल प्रजापति निवासी ग्राम रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
  3. रूद्र प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ रोहित पुत्र महंगूराम उम्र निवासी ग्राम लोहिन्दा थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर ।

आपराधिक इतिहास-
– गुफरान अहमद उर्फ लाले पुत्र जमालुद्दीन उर्फ जमाल हुसैन निवासी ग्राम लोहिन्दा थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर का आपराधिक इतिहास-

  1. अन्तर्गत धारा 376डी, 504, 506 भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. मु0अ0सं0 38/25 धारा 2/ 3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।

– मोनू उर्फ शत्रुधन प्रजापति पुत्र छोटेलाल प्रजापति निवासी ग्राम रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-

  1. अन्तर्गत धारा 376डी, 504, 506 भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. मु0अ0सं0 38/25 धारा 2/ 3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।

– रूद्र प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ रोहित पुत्र महंगूराम उम्र निवासी ग्राम लोहिन्दा थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर का आपराधिक इतिहास-

  1. अन्तर्गत धारा 376डी, 504, 506 भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. मु0अ0सं0 38/25 धारा 2/ 3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।


थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़

-शान्ति भंग के आरोप में कुल 08 व्यक्तियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस की कार्यवाही की गई

प्रतापगढ़ ।
दिनांक 09.02.2025 को थाना कोहंडौर उ0नि0 रामजन्म पाण्डेय मय हमराह का० राहुल कुमार व हो०गा० पीसी फूलचन्द्र यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग/ शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान सूचना मिलने पर ग्राम कांधरपुर पहुंचे । जहाँ पर ग्राम कांधरपुर में लड़ाई झगड़ा, वाद-विवाद को लेकर दो पक्षों के मध्य विवाद की स्थिति हो गई । मौके पर शान्ति व्यवस्था भंग होने की प्रबल सम्भावना को देखते हुए कुल 07 नफर अभियुक्तों, प्रथम पक्ष के 1. आशीष कुमार वर्मा पुत्र राज बहादुर वर्मा 2. रवि कुमार वर्मा पुत्र भारत वर्मा निवासीगण कान्धरपुर थाना कोहंडौर 3. रंजित वर्मा पुत्र स्व0 मेवालाल वर्मा नि० मठिया शाहपुर थाना कोहंडौर द्वितीय पक्ष के 1. शुभम वर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा 2. ओम प्रकाश वर्मा पुत्र स्व0 राम भुआल वर्मा 3. हरिकेश कुमार वर्मा पुत्र स्व0 श्रीभगवान वर्मा 4. हरिशचन्द्र वर्मा पुत्र हरिनाथ वर्मा निवासीगण कान्धपुर थाना कोंहडौर जनपद प्रतापगढ़ के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया ।
इसी क्रम में थाना कोहंडौर के उ0नि0 प्रवीण कुमार दूबे मय हमराह कां0 रामजीत चौहान द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग/ शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान सूचना मिलने धरौली मधूपुर में लड़ाई झगड़ा, वाद-विवाद को लेकर शान्ति व्यवस्था भंग होने की प्रबल सम्भावना को देखते हुए 01 नफर अभियुक्त प्रेम शंकर उपाध्याय उर्फ पप्पू उपाध्याय पुत्र रामकृपाल उपाध्याय निवासी धरौली मधूपुर थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया ।
थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़

थाना जेठवारा पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जेठवारा के उ0नि0 आशीष पटैरिया मय हमराह हे0का0 अमित यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0नं0 3149/2003 धारा 323/325/504 भादवि थाना जेठवारा से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त योगेन्द्र सिंह पुत्र रामकरन सिंह निवासी सराय मकई थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
योगेन्द्र सिंह पुत्र रामकरन सिंह निवासी सराय मकई थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 आशीष पटैरिया मय हमराह हे0का0 अमित यादव थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments