थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़

➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
➡️थाना मानिकपुर पुलिस द्वारा अपहरण व दुष्कर्म के अभियोग से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
➡️थाना मानिकपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को थानाक्षेत्र के ग्राम बड़गौ से गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आरोपी द्वारा वादिनी की पुत्री का अपहरण करने के प्रकरण में थाना मानिकपुर पर दिनांक 12.01.2025 को धारा 137(2), 87 बीएनएस बनाम 01 नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अजीत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर श्री दीप नारायण के नेतृत्व में उ0नि0 शिशिर पटेल मय हमराह का संजीव कुमार, का0 हरवीर सिंह द्वारा दिनांक 13.02.2025 को देखभाल क्षेत्र/ संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर धारा 137(2), 87 बीएनएस से संबंधित वांछित 1. सुचित गुप्ता पुत्र सुरेश कुमार गुप्ता निवासी ग्राम बड़गौ थाना मानकपुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र मानिकपुर के ग्राम बड़गौ से गिरफ्तार किया गया । विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियोग उपरोक्त में धारा 65(1) व 3/4 पाक्सो एक्ट बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- सुचित गुप्ता पुत्र सुरेश कुमार गुप्ता निवासी ग्राम बड़गौ थाना मानकपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 शिशिर पटेल मय हमराह का संजीव कुमार, का0 हरवीर सिंह थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़

➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
➡️थाना कंधई पुलिस द्वारा अपहरण व दुष्कर्म के संबंधित 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
➡️थाना कंधई पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को थानाक्षेत्र पट्टी के बंधवा बाजार में स्थित सुर्या नर्सिंग होम से गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आरोपी द्वारा वादी की पुत्री का अपहरण करने के प्रकरण में थाना कंधई पर दिनांक 29.08.2024 को धारा 137 (2), 87, 61(2) बीएनएस बनाम 02 नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कंधई श्री अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में उ0नि0 भूपेश नाथ सिंह मय हमराह उ0नि0 विनीत प्रजापति, का0 बृजभान चौहान हे०का० वी नरायण सिंह द्वारा दिनांक 13.02.2025 को देखभाल क्षेत्र/ संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर अन्तर्गत धारा 137 (2), 87, 61(2), 64 बीएनएस व 5L/ 6 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित 1. नीरज वर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम भोपालपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ को थानाक्षेत्र पट्टी के बंधवा बाजार में स्थित सुर्या नर्सिंग होम से गिरफ्तार किया गया । विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियोग उपरोक्त में धारा 64 बीएनएस व 5L/ 6 पाक्सो एक्ट बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- नीरज वर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम भोपालपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ ।
पुलिस टीम का विवरण-*
उ0नि0 भूपेश नाथ सिंह मय हमराह उ0नि0 विनीत प्रजापति, का0 बृजभान चौहान हे०का० वी नरायण सिंह थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ ।
थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़

➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
➡️थाना अंतू पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को 04 अवैध देशी बम के साथ किया गया गिरफ्तार
➡️अभियुक्त की निशांदेही पर चोरी के आभूूषण/जेवरात(सफेद व पीली धातु) व नगद रूपये कुल 3050/-रू0 बरामद ।
➡️थाना अंतू पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत आरटीओ आफिस के बगल गड़वारा जाने वाली रोड़ से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आरोपियों द्वारा थाना अन्तू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नरी निवासी वादी के घर में चोरी करने के प्रकरण में थाना अंतू पर मु0अ0सं0 145/24 धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिव नारायण वैश के कुशल पर्यवेक्षण में थाना अंतू प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्दपाल सिंह के नेतृत्व में निरी0 विनोद कुमार यादव मय हमराह का० दीपक यादव, का0 अंकित यादव चालक का0 उपेन्द्र यादव थाना अंतू व विशेष टीम प्रभारी निरीक्षक गुलाब सिंह सोनकर मय हमराह का० राहुल यादव, का0 अमोघ सिंह, का0 सुनील यादव, का0 बृजेश कुमार सिंह, का0 आनन्द यादव, का0 विरेन्द्र यादव का0 चालक कुँवर मोहन सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी, चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना थाना अंतू के मु0अ0सं0 145/24 धारा 457, 380, 411 भादवि0 से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त, महेश वर्मा पुत्र रमेश निवासी डडवा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र अंतू के आरटीओ आफिस के बगल गड़वारा जाने वाली रोड़ से 04 अदद देशी बम जिन्दा नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की निशांदेही पर सफेद व पीले धातु (ग्राम नरी से चोरी से बरामद माल पायल नई सफेद धातु 40.6 ग्राम, पायल पुरानी सफेद धातु वजन 101 ग्राम, विछिया 6 अदद 14.6 ग्राम, पीले धातु की लाकेट 102 ग्राम ) तथा ग्राम कौशिल्यापुर से चोरी के जेवरात (पायल 03 जोडी वजन 106 ग्राम, विछिया 3 जोडी 7.2 ग्राम, सिक्के सफेद धातु के 02 अदद 17 ग्राम, पीले रंग के कान की एक जोडी झाला वजन 4 ग्राम,) व नगद रूपये कुल 3050/-रू0 (1400 रू0 मुन्ना पटेल के घर से व 1650 रू0 विजय कुमार गुप्ता के घर से चोरी के बरामद किया गया । उक्त माल बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411,457 भादवि0 की बढोत्तरी की गई ।
अवैध 04 अदद देशी बम बरामदगी के आधार पर थाना अंतू में मु0अ0सं0 35/25 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- महेश वर्मा पुत्र रमेश निवासी डडवा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी-
1- चोरी की पायल सफेद धातु 40.6 ग्राम, पायल पुरानी सफेद धातु वजन 101 ग्राम, विछिया 6 अदद 14.6 ग्राम, पीले धातु की लाकेट 102 ग्राम ।
2- चोरी के जेवरात (पायल 03 जोडी वजन 106 ग्राम, विछिया 3 जोडी 7.2 ग्राम, सिक्के सफेद धातु के 02 अदद 17 ग्राम, पीले रंग के कान की एक जोडी झाला वजन 4 ग्राम,)
3-नगद रूपये कुल 3050/-रू0 बरामद ।
पुलिस टीम-
निरी0 विनोद कुमार यादव मय हमराह का० दीपक यादव, का0 अंकित यादव चालक का0 उपेन्द्र यादव थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ ।
विशेष टीम- प्रभारी निरीक्षक गुलाब सिंह सोनकर मय हमराह का० राहुल यादव, का0 अमोघ सिंह, का0 सुनील यादव, का0 बृजेश कुमार सिंह, का0 आनन्द यादव, का0 विरेन्द्र यादव का0 चालक कुँवर मोहन सिंह ।
थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़

➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
➡️थाना लीलापुर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
➡️धोखाधड़ी व कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर नम्बर प्लेटों की फेरबदल करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 03 मोटर साइकिल, 03 (कूटरचित) नम्बर प्लेट व 02 मोबाइल बरामद ।
➡️थाना लीलापुर पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत गंगापुत्री पुल के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया-
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी आशुतोष सरोज निवासी त्रिलोकपुर वसई की मोटर साइकिल ग्राम मकईपुर सरायताल से चोरी हो जाने के प्रकरण में थाना लीलापुर पर मु0अ0सं0 31/2025 धारा 303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना लीलापुर थानाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना लीलापुर के उपनिरीक्षक सौरभ यादव मय हमराह उप निरीक्षक रामनरेश, हेड कांस्टेबल प्रेमपाल, हेड कांस्टेबल नागेंद्र,कॉन्स्टेबल,राजकुमार,कांस्टेबल हरेन्द्र कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी, चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना थाना लीलापुर के मु0अ0सं0 31/2025 धारा 303 (2) बीएनएस से संबंधित 02 अभियुक्तों, 1. विशाल वर्मा पुत्र स्व0 सोभनाथ वर्मा निवासी ग्राम महुआताल मजरे जगदीशपुर थाना अंतू जिला प्रतापगढ़, 2. अरविंद उर्फ वकील पुत्र रामचंद्र वर्मा निवासी ग्राम महुआताल मजरे जगदीशपुर थाना अंतू जिला प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र लीलापुर के गंगापुत्री पुल के पास के पास से चोरी की 03 मोटर साइकिल, 03 (कूटरचित) नम्बर प्लेट व 02 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/317(3)/317(4)/338/336/340/318 बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी ।
पूछताछ विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग तीन मोटरसाइकिले चोरी करके इकट्ठी की थी जिन्हें हम बेचने के लिए खड़े हैं । एक व्यक्ति जिसका मुझे नाम नहीं पता है देखने आने वाला था । किसी कारण वश नहीं आया । उसी का इंतजार कर रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- विशाल वर्मा पुत्र स्व0 सोभनाथ वर्मा निवासी ग्राम महुआताल मजरे जगदीशपुर थाना अंतू जिला प्रतापगढ़ ।
- अरविंद उर्फ वकील पुत्र रामचंद्र वर्मा निवासी ग्राम महुआताल मजरे जगदीशपुर थाना अंतू जिला प्रतापगढ़ ।
आपराधिक इतिहास-
1- विशाल वर्मा पुत्र स्व0 सोभनाथ वर्मा निवासी ग्राम महुआताल मजरे जगदीशपुर थाना अंतू जिला प्रतापगढ़ ।
1.मु0अ0सं0 381/23 धारा 323/354ख/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
2.मु0अ0सं0 452/23 धारा 363/366/506 भादवि थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी-
1- चोरी की 03 मोटर साइकिल
2- 03 (कूटरचित) नम्बर प्लेट
3- 02 मोबाइल फोन ।
पुलिस टीम-
उपनिरीक्षक सौरभ यादव मय हमराह उप निरीक्षक रामनरेश, हेड कांस्टेबल प्रेमपाल, हेड कांस्टेबल नागेंद्र, कॉन्स्टेबल,राजकुमार,कांस्टेबल हरेन्द्र कुमार थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।

👉प्रतापगढ़ पुलिस एवं अभियोजन की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा0 न्यायालय प्रतापगढ द्वारा मारपीट के अभियोग में दोषी 01 अभियुक्त को 1000/- रू0 अर्थदण्ड व 01 माह कारावास की सजा से किया गया दण्डित
➡️श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेश के क्रम में चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” को निरन्तर सफल बना रही है प्रतापगढ़ पुलिस ।
➡️”ऑपरेशन कन्विक्शन” तहत मारपीट के अभियोग में अभियुक्तगण को वैज्ञानिक विवेचना, अचूक साक्ष्य संकलन एवं पुलिस व लोक अभियोजक की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप दोषी को मिली सजा-
➡️”ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत चिन्हित अपराधों में मा0न्यायालय स्पेशल पाक्सो जनपद प्रतापगढ द्वारा दोषी अभियुक्त-
- सुनील कुमार उर्फ़ सुशील कुमार तिवारी पुत्र राम सहाय तिवारी निवासी मदुरानीगंज थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ को सजा सुनायी गयी ।
जनपद प्रतापगढ़ थाना कोहडौर के मुकदमा में दोषसिद्ध का विवरण-
➡️अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ़ सुशील कुमार तिवारी पुत्र राम सहाय तिवारी निवासी मदुरानीगंज थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ के विरूद्ध अपराध संख्या–122/2015 धारा 323/354ख/452 भा0दं0वि0 व 8 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
➡️अभियुक्त के विरूद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।
➡श्रीमान् पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम एवं श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज व श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में प्रतापगढ़ पुलिस व अभियोजन की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत चिन्हित अपराधों में दोषी अभियुक्तगणों के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा अधिकतम/त्वरित दंडात्मक कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग में विशेष लोक अभियोजक -श्री निर्भय सिंह, विवेचक उ0नि0 श्री रामकुमार यादव थाना कोहंडौर के पैरोकार का0 मंजीत सिंह की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप *दिनांक 13-02-2025 को मा0न्यायालय स्पेशल पाक्सो जनपद प्रतापगढ द्वारा दोषी 1.सुनील कुमार उर्फ़ सुशील कुमार तिवारी पुत्र राम सहाय तिवारी निवासी मदुरानीगंज थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ को धारा 323 भादवि में 1000/- रू0 अर्थदण्ड व एक माह कारावास की सजा से दण्डित किया गया । अर्थदण्ड अदा न करने पर 15 दिवस का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

👉प्रतापगढ़ पुलिस एवं अभियोजन की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा0 न्यायालय जनपद प्रतापगढ द्वारा मारपीट के अभियोग में दोषी 01 अभियुक्त को रू0-3000/- के अर्थदण्ड की सजा से किया गया दंडित-
➡️श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेश के क्रम में चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” को निरन्तर सफल बना रही है प्रतापगढ़ पुलिस ।
➡️”ऑपरेशन कन्विक्शन” तहत मार पीट के अभियोग में अभियुक्तगण को वैज्ञानिक विवेचना, अचूक साक्ष्य संकलन एवं पुलिस व लोक अभियोजक की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप दोषी को मिली सजा-
➡️”ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत चिन्हित अपराधों में मा0न्यायालय स्पेशल एससी एसटी जनपद प्रतापगढ द्वारा दोषी अभियुक्त-
- नरेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी चंघईपुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ को सजा सुनायी गयी ।
जनपद प्रतापगढ़ थाना मांधाता के मुकदमा में दोषसिद्ध का विवरण-
➡️ अभियुक्त नरेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी चंघईपुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ के विरूद्ध अपराध संख्या–162/2015 धारा 323/504/506 भा0दं0वि0 व 3(1)10 एससी एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
➡️अभियुक्त के विरूद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।
➡श्रीमान् पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम एवं श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज व श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में प्रतापगढ़ पुलिस व अभियोजन की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत चिन्हित अपराधों में दोषी अभियुक्तगणों के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा अधिकतम/त्वरित दंडात्मक कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग में लोक अभियोजक -श्री कृष्ण चंद्र पांडे, विवेचक तत्कालीन क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री डी० एल० सुधीर थाना मांधाता के पैरोकार का0 सलीम की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप दिनांक 13-02-2025 को मा0 न्यायालय स्पेशल एससी एसटी जनपद प्रतापगढ द्वारा दोषी 1. नरेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी चंघईपुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ को धारा 323 भादवि में 500/- रू0 अर्थदण्ड, अर्थदण्ड अदा न करने पर 10 दिवस का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा, धारा 504 भादवि में 1000/- रू० अर्थ दंड, अर्थदंड अदा न करने पर 15 दिवस का अतिरिक्त कारावास तथा धारा 506 भादवि में 1500/- रू० अर्थदंड, अर्थदंड अदा न करने पर 15 दिवस का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा ।

👉आपसी मतभेद एवं पारिवारिक विवादों की वजह से अलग रह रहे 01 दंपत्ति के मध्य समझौता कराकर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना प्रतापगढ़ द्वारा परिवारों को टूटने से बचाया गया।
“आपसी मतभेद भुलाकर पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ रहने को हुए राजी ।”
👉आपसी मतभेद एवं पारिवारिक विवादों की वजह से अलग रह रहे 01 दंपत्ति के मध्य समझौता कराकर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना प्रतापगढ़ द्वारा परिवारों को टूटने से बचाया गया।
“आपसी मतभेद भुलाकर पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ रहने को हुए राजी ।”
👉महाकुम्भ-2025 स्नान पर्व के दृष्टिगत श्रद्धालुओ के सुगम आवागमन/सुरक्षा व्यवस्था हेतु,
जनपद प्रतापगढ़ में महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में ASP(E) श्री दुर्गेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक नगर/ यातायात प्रतापगढ़ श्री शिवनारायण वैश द्वारा प्रभारी निरीक्षक यातायात जयचंद भारती के नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही करते हुए स्वयं निरन्तर भ्रमणशील रहकर चौराहों पर कमान संभाल कर ट्रैफिक जाम नही होने दिया जा रहा है ।
प्रयागराज- अयोध्या धाम मार्ग पर यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी/ कर्मचारी गणों द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से बनाये रखा है । किसी भी वाहन को यातायात व्यवस्था में अवरोध करने पर तत्काल तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा कानून/ यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यवाही की जा रही है । प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा ड्रोन से भी प्रयागराज- अयोध्या मार्ग की निगरानी की जा रही है ।
प्रतापगढ़ पुलिस के राजपत्रित अधिकारी श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन/ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगातार भ्रमणशील है ।
➡️आज दिनांक 13.02.2025 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा निरन्तर भ्रमणशील रहकर जनपद में यातायात व्यवस्था को चेक किया गया एवं संबंधित को दिये गये आवश्यक निर्देश-
राष्ट्रीय राजमार्ग अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर स्थित भूपियामऊ ओवरब्रिज में डायवर्जन ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को चेक किया गया । प्रयागराज- अयोध्या धाम मार्ग पर यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी/ कर्मचारी गणों द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से बनाये रखा है । किसी भी वाहन को यातायात व्यवस्था में अवरोध करने पर तत्काल तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा कानून/ यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यवाही की जा रही है ।
प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस व कुम्भ मेला पुलिस प्रयागराज से लगातार वार्ता कर यातायात-व्यवस्था को सुचारू रूप से बेहतर बनाये रखने हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे है ।
➡️दिनांक-12/13.02.2025 की रात्रि को ASP(E) श्री दुर्गेश कुमार सिंह द्वारा प्रयागराज- अयोध्या धाम मार्ग पर भ्रमणशील रहकर भूपियामऊ से चिलबिला तक यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । ASP(E) द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए स्वयं निरन्तर भ्रमणशील रहकर डायवर्जन ड्यूटी/ बैरियर पर लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर ब्रीफ किया गया ।
“पुलिसकर्मियों को धैर्य और संयम रखते हुए ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया है । श्रद्धालुओं और जनता से सदव्यवहार रखते हुए हमेशा मदद के लिए तत्पर रहने के लिये निर्देशित किया गया है ।”
जनपद प्रतापगढ़ में यातायात व्यवस्था सुचारु व सामान्य रुप से संचालित है । कहीं भी ट्रैफिक जाम की कोई समस्या नही है ।साथ ही ड्रोन कैमरा से सतर्क निगरानी की जा रही है ।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिव नारायण वैश की बाइट-
👉 महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज के दृष्टिगत जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्र से प्रयागराज एवं अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं की आवागमन व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाने के लिए एसपी प्रतापगढ़ के निर्देशन में लगातार किया जा रहा कार्यवाही/जन जागरुक
➡️ सड़कों पर बेतरतीब खड़ी वाहनों/ अवैध पार्किंग पर कार्यवाही जारी
-85 वाहनों का हुआ चालान
-04 वाहन सीज
-02 वाहन से 2000/- रूपये जुर्माना
-अब तक 2305 ई-रिक्शा चालकों हुआ सत्यापन, चस्पा किये गये स्टीकर
प्रतापगढ़ ।
महाकुम्भ वर्ष 2025 के दृष्टिगत प्रतापगढ़ सीमा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज श्री भानु भास्कर, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज श्री प्रेम गौतम के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर/यातायात प्रतापगढ़ शिवनारायण वैश, ईओ नगरपालिका के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस एवं प्रभारी यातायात जयचंद भारती के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए सड़क मार्ग पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर व्यापारियों/ राहगीरों व आमजन से सड़क पर अवैध अतिक्रमण/ पार्किंग न करने के संबंध में वार्ता कर जागरुक किया गया ।
“सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा” के तहत वन-वे रूट व अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों पर रेट्रो रिफ्रैक्टिव टेप लगाकर राहगीरों को जागरूक किया गया । तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की गई । यातायात नियमों के पालन हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा है । ताकि अयोध्या एवं महाकुम्भ में आने-जाने वाले श्रध्दालूओं एवं आमजन के वाहनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो ।
-शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के क्रम में सड़कों पर गलत रूप में की गई वाहनों की पार्किंग पर यातायात पुलिस/प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया । चेकिंग के दौरान 85 वाहनों का चालान, 04 वाहन सीज, 02 वाहन से 2000/- रूपये जुर्माना व वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया । शेष अधिरोपित जुर्माना रु0- 2,18,000/- लंबित है । वर्तमान में जनपद प्रतापगढ़ में यातायात संबंधी कोई समस्या नही है । जनपद में यातायात सूचारू रूप से चल रहा है ।
-श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार, छिनैती, चोरी, टप्पेबाजी, छेड़खानी, अप्रिय दुर्घटना जैसे आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए यातायात पुलिस द्वारा अब तक कुल 2305 ई-रिक्शा चालकों और स्वामियों का सत्यापन कर उनका फोटो लिया गया । साथ ही सत्यापन होने पर ई-रिक्शा पर स्टीकर चस्पा किये गये ।
बयान- प्रतापगढ़ पुलिस जनपदवासियों/ नागरिकों एवं सर्वसंबंधित से अपील करती है कि महाकुम्भ-2025 के दृष्टिकोण से श्रद्धालूओं के सुगम/सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु तैयार किये गये रुट डायवर्जन प्लान/ जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन अनिवार्य रुप से करें। साथ ही यह आशा करते हैं कि यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने में यातायात पुलिस/प्रतापगढ़ पुलिस का सहयोग करेंगें ।
प्रेस नोट दिनांक-13.02.2025 जनपद प्रतापगढ़
👉प्रतापगढ़ पुलिस व प्रशासन का सराहनीय कार्य: तत्परता और मानवता की अनूठी मिसाल
प्रतापगढ़ जिले के थाना कोहंडौर क्षेत्र में मकूनपुर के पास एक बस और ई-रिक्शा के बीच टक्कर हो गई। बस (नं. BR11 U5765), जो प्रयागराज से अयोध्या जा रही थी, उसमें नेपाल के 46 यात्री सवार थे। बस का स्टेरिंग जाम होने के कारण दुर्घटना हो गया और ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि सौभाग्य से कोई यात्री घायल नहीं हुआ। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिससे यात्रियों की स्थिति अनिश्चित हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देश पर स्थानीय पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार लिया। यह न केवल त्वरित कार्रवाई थी, बल्कि पुलिस की मानवीय संवेदनशीलता का भी परिचायक थी। रात का समय होने के कारण पुलिस और प्रशासन ने यात्रियों के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था नजदीकी होटल में कराई, जिससे वे किसी भी असुविधा से बच सकें।
यात्रियों की यात्रा बाधित न हो, इसके लिए डीएम श्री शिव सहाय अवस्थी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए दूसरी बस का इंतजाम किया और सभी को सुरक्षित उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। इस कठिन समय में प्रतापगढ़ पुलिस व प्रशासन द्वारा दिखाई गई संवेदनशीलता और सक्रियता के लिए नेपाली यात्रियों ने आभार व्यक्त किया।
उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन ने न केवल अपने कर्तव्य का निर्वहन किया बल्कि मानवीय सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत किया। इस सराहनीय कार्य ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करती है।
श्रद्धालु चाहे उत्तर प्रदेश का हो, चाहे भारत के किसी भी राज्य का हो या विदेश का हो-उत्तर प्रदेश पुलिस, प्रतापगढ़ पुलिस व प्रशासन ने उनकी सुरक्षा व सुविधा को अपना परम धर्म माना है ।