एक हफ्ता पहले मदरसा एनुअल फंक्शन में दो सगे भाइयों को गोली मारकर घायल करने वाले दो आरोपियों को रानीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

जामताली चौकी इंचार्ज हरिमोहन राजपूत सहयोगी कांस्टेबल रुद्रांश चौबे योगेंद्र यादव आदि के साथ हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को पकड़ लिया 1 इमरान उर्फ टोपी पुत्र मोहम्मद राजा 2 जावेद पुत्र आबाद अली निवासी कालीपुर मैनहा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस लगातार कर रही है दोनों आरोपियों पर आरोप है 19 फरवरी को दो सगे भाइयों को स्कूल के प्रोग्राम में गोली मारकर घायल कर दिया था

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के इमलीडांड गांव के मठिया मैं मदरसा अब्दुल कलाम आजाद में बीते 19 फरवरी को प्रोग्राम देखने के दौरान इमलीडंड गांव के रहने वाले इमरान उर्फ टोपी जावेद नदीम आदि से मठिया गांव के रहने वाले जाहिद खान और उनके छोटे भाई इरशाद से किसी पुरानी रंजिश को लेकर वाद विवाद हो गया

तभी इमरान आदि ने जाहिद और इरशाद पर गोली चला दी जिससे दोनों भाई घायल हो गए आसपास के लोगों को आता देख हमलावर वहां से भाग निकले सूचना पर रानीगंज क्षेत्राधिकारी विनय प्रभाकर साहनी व रानीगंज थाना अध्यक्ष आदित्य सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे घायलों को रानीगंज ट्रामा सेंटर भेजा

जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया वहां से रायबरेली एम्स में भेज दिया गया जहां पर दोनों भाइयों का ऑपरेशन कर गोली निकाली गई और वहीं पर इलाज चल रहा है

क्षेत्र पंचायत सदस्य जाहिद के बड़े भाई शाकिर उर्फ पप्पू की तहरीर के आधार पर रानीगंज पुलिस ने  इमरान उर्फ टोपी ,जावेद ,नदीम, समून, इमरान उर्फ डॉक्टर,मजीद, शहंशाह,निवासी कलीपुर मैनहा ऐनुल हसन निवासी मांधाता और चार अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी

Facebook Comments