बाइक की टक्कर से दूध विक्रेता की मौत, परिजनों में मचा कोहराम। कधंई थाना क्षेत्र के दीवानगंज चौराहे का मामला।
प्रतापगढ़। कधंई थाना क्षेत्र के दूलापुर गांव निवासी मुस्तकीम 60 वर्ष मंगलवार की सुबह 7:30 बजे अपने घर से दीवानगंज बाजार डेरी पर दूध देने जा रहे थे तभी चौराहे के समीप जैसे पहुंचे थे पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मुस्तकीम सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।सूचना पर पहुंची दीवानगंज चौकी के उप निरीक्षक पवन कुमार यादव हेड, कांस्टेबल हरीश कुमार व अभिनव द्विवेदी ने मुस्तकीम को ऑटो गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम ले गए जहां चिकित्सकों ने मुस्तकीम को मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।मुस्तकीम के तीन बेटे व एक बेटी है कुछ दिन से वह दूध का व्यवसाय शुरू किये थे। चौराहे पर लगें सीसीटीवी कैमरे से बाइक सवार की पहचान सीसीटीवी फुटेज से पुलिस खंगाल रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कधंई अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि सड़क दुघर्टना में बुजुर्ग की मौत हुई है पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।।