थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-

➡️थाना लालगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
➡️अभियुक्त को थानाक्षेत्र लालगंज के धधुआगाजन नहर के पास से गिरफ्तार किया गया।

प्रतापगढ़।
वादिनी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लालगंज में दिनांक-03/03/2025 को अन्तर्गत धारा 64(1)/331(4) /115(2)/352/351(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण में लालगंज प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज यादव के नेतृत्व में उ0नि0 दीपक कुमार यादव मय हमराह कां० अरशद अली द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना लालगंज के अन्तर्गत धारा 64(1)/331(4) /115(2)/352/351(3) बीएनएस से संबंधित वाँछित 01 अभियुक्त पार्थ सरकार पुत्र माखनलाल सरकार निवासी सिंहनी थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र लालगंज के धधुआगाजन नहर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. पार्थ सरकार पुत्र माखनलाल सरकार निवासी सिंहनी थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 दीपक कुमार यादव मय हमराह कां० अरशद अली थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

एसपी प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा सुगम व सुरक्षित आवागमन/ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत,

➡️जनपद प्रतापगढ़ में यातायात व्यवस्था सुचारु व सामान्य रुप से संचालित है । कहीं भी यातायात (ट्रैफिक) जाम की कोई समस्या नही है ।

➡️जनपद प्रतापगढ़ के प्रमुख चौराहों, भीड-भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों व स्टेशनों के आस-पास की जा रही है ड्रोन/कैमरा से सतर्क निगरानी-

➡️पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में यातायात/ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अयोध्या- प्रयागराज मार्ग स्थित थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चिलबिला चौराहा, रेलवे क्रासिंग, सई नदी ओवरब्रिज, सदर चौराहा, रामलीला ग्राउण्ड, भरत चौक (घण्टाघर), बाबगंज मार्केट, निर्मल चौराहा, रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़, भंगवा चुंगी तथा शहर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों रोडवेज बस स्टैण्ड सिविल लाइन, अंबेडकर चौराहा, राजापाल टंकी व बेल्हा देवी मन्दिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भी ड्रोन/कैमरा से सतर्क निगरानी की जा रही है ।


थाना बाघराय, जनपद- प्रतापगढ़

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-

थाना बाघराय पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

➡ गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का पीली धातु 05 अदद व सफेद धातु 04 अदद बरामद

➡ थाना बाघराय पुलिस द्वारा अभियुक्तों को क्षेत्रान्तर्गत मलावा छजईपुर नहर पुलिया के पास से किया गया गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण-
थाना बाघराय क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कहवई उमरापट्टी में घर के अंदर से चोरी करने के प्रकरण में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बाघराय में दिनांक- 03.03.2025 को मु0अ0सं0 30/2025, धारा 305/331(4) BNS बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी,श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता के कुशल पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना बाघराय के नेतृत्व में उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव मय हमराह का0 गौरव व का0 सौरभ शर्मा द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर दिनांक 04.03.2025 को मु0अ0सं0 30/2025, धारा 305/331(4) बीएनएस से संबंधित अभियुक्तों 1- दशरथ यादव पुत्र स्व0 रामेश्वर प्रसाद यादव निवासी कहवई उमरापट्टी थाना बाघराय प्रतापगढ़, 2. प्रभात सिंह उर्फ भवानी प्रसाद सिंह पुत्र कुवंर बहादुर सिंह निवासी गोसाई का पुरवा उमरापट्टी थाना बाघराय प्रतापगढ़ को चोरी का पीली धातु 05 अदद व सफेद धातु 04 अदद के साथ थाना बाघराय क्षेत्रान्तर्गत मलावा छजईपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की जाती है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- दशरथ यादव पुत्र स्व0 रामेश्वर प्रसाद यादव निवासी कहवई उमरापट्टी थाना बाघराय प्रतापगढ़,
2- प्रभात सिंह उर्फ भवानी प्रसाद सिंह पुत्र कुवंर बहादुर सिंह निवासी गोसाई का पुरवा उमरापट्टी थाना बाघराय प्रतापगढ़ ।

पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 02/03/2025 को रात्रि के लगभग 1.30 बजे हम अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर संतोष सरोज नि0 कहवई उमरापट्टी के घर में घुसकर घर में रखे आलमारी पेटी व लॉकर से आभूषण व कीमती सामान व कपडे व बर्तन चोरी किये थे । जिसे हम लोगों ने आपस में बांट लिया था । आज हम लोग अपने हिस्से में मिले आभूषण को बेचने जाने के लिए सवारी गाड़ी का इन्तजार कर रहे थे । कि आप लोगो ने हम दोनो को पकड़ लिय़ा ।

बरामदगी- चोरी का पीली धातु 05 अदद व सफेद धातु 04 अदद बरामद ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–
उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव मय हमराह का0 गौरव व का0 सौरभ शर्मा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ।
थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़


थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़

थाना अन्तू पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अन्तू के उ0नि0 गौतम बनर्जी मय हमराह हो०गा० कृष्ण मुरारी, हो०गा० मनोज पाण्डेय द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान मु0नं0 118/19 अ0सं0 379/18 धारा 354ख,504,506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में थाना अन्तू से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त राहुल पाल पुत्र राम सिंह पाल निवासी ग्राम भद्दी का पुरवा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
राहुल पाल पुत्र राम सिंह पाल निवासी ग्राम भद्दी का पुरवा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 गौतम बनर्जी मय हमराह हो०गा० कृष्ण मुरारी, हो०गा० मनोज पाण्डेय थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।


थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़

➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
➡️ दुष्कर्म के अभियोग से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
➡️थाना मान्धाता पुलिस द्वारा अभियुक्त को थानाक्षेत्र मान्धाता के बुकनापुर मोड़ से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 03.03.2025 को वादिनी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मान्धाता में धारा 64 (2) (M) / 351 (3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव थाना मान्धाता के नेतृत्व में उ0नि0 प्रभात वर्मा द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत धारा 64 (2) (M) / 351 (3) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त राजू उर्फ राजकुमार पुत्र राजेन्द्र नि0 बुकनापुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र मान्धाता के बुकनापुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. राजू उर्फ राजकुमार पुत्र राजेन्द्र नि0 बुकनापुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 प्रभात वर्मा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।


थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़

➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-

➡️थाना फतनपुर पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास, गाली-गलौज, मारपीट करने के अभियोग से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

➡️थाना फतनपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत पाण्डेतारा पावर हाउस के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-

घटना का संक्षिप्त विवरण-
थाना फतनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परसामऊ के निवासी वादिनी के पति पर आरोपियों द्वारा एक राय होकर चाकू से हमला कर घायल करने के संबंध में वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना फतनपुर में मु0अ0सं0 258/24 धारा 352/109(1) B.N.S बनाम 03 नामजद अभियुक्त पंजीकृत किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना फतनपुर प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार राय के नेतृत्व में उ0नि0 प्रभांशु कुमार राय मय हमराह का0 अमित कुमार सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र, जाँच प्रा०पत्र पेडिंग विवेचना के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 258/24 धारा 352/109(1) B.N.S से संबंधित वांछित 01अभियुक्त राकेश यादव उर्फ डब्लू पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी ग्राम गारापुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ को थाना फतनपुर क्षेत्रान्तर्गत पाण्डेतारा पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- राकेश यादव उर्फ डब्लू पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी ग्राम गारापुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 प्रभांशु कुमार राय मय हमराह का0 अमित कुमार सिंह थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ ।


थाना कोतवाली नगर, जनपद- प्रतापगढ़

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

➡ चेकिंग के दौरान अभियुक्तों को थाना क्षेत्रान्तर्गत बराछा पुलिया के पास से किया गया गिरफ्तार ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक-02.03.2025 की रात्रि में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बेल्हा देवी मंदिर से वादी की मोटरसाइकिल चोरी हो गया था । जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0स0 95/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, प्रतापगढ़ श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिव नारायण वैस के कुशल पर्वेक्षण में थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 अंकित कुमार तिवारी मय हमराह उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा हे0का0 संतोष कुमार का० हिमांशु पुनिया का० योगेश कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर दिनांक 04.03.2025 को मु0अ0स0 95/25 धारा 303(2), 317 (2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर से संबंधित 02 अभियुक्तों, 01. प्रदीप कुमार वर्मा पुत्र भाईराम वर्मा निवासी रंजीतपुर बराछा चिलबिला थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ 02. सतीश कुमार पाण्डेय उर्फ गामा पाण्डेय पुत्र स्व0 रमेश बिहारी पाण्डेय निवासी बराछा चिलबिला थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को चोरी की मोटर साइकिल के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत बराछा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।

उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. प्रदीप कुमार वर्मा पुत्र भाईराम वर्मा निवासी रंजीतपुर बराछा चिलबिला थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. सतीश कुमार पाण्डेय उर्फ गामा पाण्डेय पुत्र स्व0 रमेश बिहारी पाण्डेय निवासी बराछा चिलबिला थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।

आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त प्रदीप कुमार वर्मा पुत्र भाईराम वर्मा निवासी रंजीतपुर बराछा चिलबिला थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास –

  1. मु0अ0सं0 816/21 धारा 406 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
  2. मु0अ0सं0 176/22 धारा 379/411 भादवि थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़।
  3. मु0अ0सं0 95/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि मैने यह मोटर साइकिल दिनांक 02.03.2025 को बेल्हा देवी मंदिर के पास से रात में चुरायी थी । आप लोगों ने हमें पकड़ लिया ।

बरामदगी- चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–
उ0नि0 अंकित कुमार तिवारी मय हमराह उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा हे0का0 संतोष कुमार का० हिमांशु पुनिया का० योगेश कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।


जनपद प्रतापगढ़

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा मादक पदार्थों का निस्तारण/ विनष्टीकरण कराया गया जिसकी अनुमानित कीमत कुल-2,07,45,000/- (दो करोड, सात लाख पैतालिस हजार) रुपये

➡️माननीय सर्वोच्च न्यायालय के पारित आदेश व केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत मा0 न्यायालय से अनुमति प्राप्त करके मादक पदार्थों के अधिग्रहण/ भण्डारण, निस्तारण/ विनष्टीकरण तथा न्यायिक परिवेक्षण हेतु निर्गत निर्देशो के अनुक्रम में मादक पदार्थों के डिस्पोजल का कार्य कराया गया-

➡️ अभियान में नारकोटिक्स सेल के उ0नि0 उपेन्द्र त्रिपाठी की भूमिका रही उल्लेखनीय/ सराहनीय

➡️एसपी द्वारा नॉरकोटिक्स सेल के उ0नि0 उपेन्द्र त्रिपाठी के उल्लेखनीय/ सराहनीय भूमिका के लिये प्रशस्ति-पत्र, नगद पुरस्कार तथा चरित्र पंजीका में उत्तम प्रविष्टि हेतु दिये गये निर्देश

मा0 सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश व केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत मा0 न्यायालय से अनुमति प्राप्त करके एनडीपीएस का ऐसा सामान जो थाने में कई सालों से पड़ा रहता है । जिससे होने वाली गंदगी, दुर्गन्ध से पुलिसकर्मी व उनके परिजन तथा आने वाले फरियादियों को स्वास्थ्य संबंधी खतरा पैदा होता है । उसको नष्ट करने का अभियान चलाया जा रहा है ।

इसी क्रम में थाना कोहंडौर के 06 कुंतल 91 किग्रा 500 ग्राम अवैध गांजा अनुमानित कीमत- 2,07,45,000/- (दो करोड, सात लाख पैतालिस हजार) रुपये पूर्व में जब्त किया गया था । जब्त अवैध गांजा को मा0 न्यायालय से अनुमति प्राप्त करके आज दि0-04.03.2025 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के साथ रॉयल पॉल्यूशन कंट्रोल सर्विस चाँदपुर सैदोपट्टी जनपद सुल्तानपुर में नियमानुसार विनिष्टीकरण कराया गया । अभियान में नारकोटिक्स सेल के उ0नि0 उपेन्द्र त्रिपाठी की भूमिका उल्लेखनीय/ सराहनीय रही । जिसके लिये पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा उ0नि0 उपेन्द्र त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र, नगद पुरस्कार व चरित्र पंजिका में उत्तम प्रविष्टि हेतु निर्देश दिये गये है ।

विनिष्टीकरण माल का विवरण-
अवैध गांजा 06 कुंतल 91 किग्रा 500 ग्राम, अनुमानित कीमत- 2,07,45,000/- (दो करोड, सात लाख पैतालिस हजार) रुपये ।

Facebook Comments