“सड़क पर चढ़ा शुरूर तो जेल जाओगे जरूर”
आगामी होली पर्व के दृष्टिगत खुलेआम नशेबाजी करने वालों/ शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो पर सख्त कार्यवाही के निर्देश-
➡ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार ने दिए खुलेआम नशेबाजी करने वालों/ शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो पर सख्त कार्यवाही के निर्देश-
➡ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी/ पश्चिमी) एवं समस्त क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें तथा अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है ।
➡ जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें वालों पर कार्यवाही के निर्देश-
➡️ शहर के प्रमुख चौराहों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालो की ब्रीथ एनलाइजर से की जा रही है चेकिंग
➡ कार्यवाही के साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति किया जा रहा जागरूक-
➡ नशे के कारण परिवार को बिखरने से बचाना व युवा पीढ़ी को इस ज़हर से दूर रखना प्रतापगढ़ पुलिस का उद्देश्य-
👉 आगामी होली पर्व पर होने वाले आयोजनों के दृष्टिगत शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनलाइजर से की जा रही है चेकिंग- उच्च अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में आगामी होली पर्व पर होने वाले आयोजनों के दृष्टिगत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा प्रमुख बाजार/ चौराहों पर शराब पीने/ पीकर वाहन चलाने वालो की ब्रीथ एनलाइजर द्वारा वाहनों की चेकिंग कर शराब पीकर वाहन चलाने वालो का चालान किया जा रहा है । साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है ।
👉 प्रतापगढ़ पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रहीं बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों /शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में विधिवत जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।
👉 खुले में शराब पीना सभ्य समाज की निशानी नहीं है । शराब पीकर वाहन चलाना स्वयं और दूसरों की जान खतरे में डालना है। सभी सम्मानित नागरिकों से अपील है कि सभ्य और सुरक्षित समाज बनाने की इस मुहिम में पुलिस का सहयोग करें । स्वयं और अपने परिजनों को ऐसे कृत्य करने से रोकें ।
थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़
➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
➡️थाना लालगंज पुलिस द्वारा अपहरण, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के अभियोग से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
➡️थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को थानाक्षेत्र के रायपुर तियाई के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण व थाना लालगंज प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज कुमार यादव के नेतृत्व में उ0नि0 विवेक कुमार यादव मय हमराह उ0नि0 अशोक कुमार यादव, का0 श्रीचन्द्र द्वारा दिनांक 08.03.2025 को देखभाल क्षेत्र/ संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग, विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना लालगंज पर पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा-137 (2)/87/65(1) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त देवप्रकाश उर्फ मो0 अनवर पुत्र मोहम्मद हसन निवासी रतासों थाना सलोन,जनपद रायबरेली को थानाक्षेत्र लालगंज के रायपुर तियाई के पास से गिरफ्तार किया गया । विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियोग उपरोक्त में धारा 65(1) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
देवप्रकाश उर्फ मो0 अनवर पुत्र मोहम्मद हसन निवासी रतासों थाना सलोन,जनपद रायबरेली ।
पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 विवेक कुमार यादव मय हमराह उ0नि0 अशोक कुमार यादव, का0 श्रीचन्द्र थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़
थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार–
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना नवाबगंज के उ0नि0 गुलाब सिंह मय हमराह उ0नि0 दिलीप कुमार पाल, म0का0 गुजंन पाण्डेय, चालक का0 नवीन यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान अ0सं0-100/2012, थाना नवाबगंज, धारा 323,325,504,506 एवं 3/1/x sc/st Act थाना नवाबगंज से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त नन्हे लाल पुत्र समरजीत, निवासी ग्राम अपरबल का पुरवा, झोकवारा, थाना नवाबंगज, जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
नन्हे लाल पुत्र समरजीत, निवासी ग्राम अपरबल का पुरवा, झोकवारा, थाना नवाबंगज, जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम-
उ0नि0 गुलाब सिंह मय हमराह उ0नि0 दिलीप कुमार पाल, म0का0 गुजंन पाण्डेय, चालक का0 नवीन यादव थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
थाना कोतवाली नगर, जनपद- प्रतापगढ़
➡️ पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डा0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन जारी,
➡️ स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान योजनाबद्ध तरीके से हत्या कारित करने वाले 04 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया
➡️ विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, सीसीटीवी फुटेज इलेक्ट्रानिक व मैनुअल साक्ष्य के आधार पर किया गया घटना का सफल अनावरण ।
➡️ पैसे के लेन देन के विवाद को लेकर योजनबद्ध तरीके से की गई थी नाबालिग की हत्या
➡️ 04 नफर बाल अपचारी की निशादेही पर सफेद रंग की प्लास्टिक के बोरे में मृतक का शव व घटना में प्रयुक्त 01 कार, 02 फावडा बरामद ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दि0-06.03.2025 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पुरेईश्वरनाथ निवासी 01 नाबालिग बालक का संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण होने के संबंध में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 99/25 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण एवं शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा टीमें गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण/ गिरफ्तारी हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये थे जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह व प्रभारी क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमरनाथ गुप्ता के पर्यवेक्षण व थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी सुनील कुमार यादव मय हमराह द्वारा आज दिनांक 08.03.2025 को विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, सीसीटीवी फुटेज इलेक्ट्रानिक व मैनुअल साक्ष्य के आधार पर मु0अ0स0-99/2025 धारा-137(2) बीएनएस से धारा-3(5), 103(1), 238 बी0एन0एस0 से संबंधित 04 बाल अपचारी को उनके घर से नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । नियमानुसार बाल अपचारी द्वारा बताये गये जगह को फावड़ा से खुदवाया गया तो सफेद रंग की प्लास्टिक के बोरे में मृतक का शव मिला । तथा निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 कार, 02 फावडा बरामद किया गया ।
उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही/ साक्ष्य संकलन/गिरफ्तारी के आधार पर धारा-137(2) बीएनएस से धारा-3(5), 103(1), 238 बी0एन0एस0 में तरमीम की गई । अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय क समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण-
पुलिस अभिरक्षा में चारों बाल अपचारी द्वारा बताया गया कि हम सभी आपस में दोस्त है । हममें से एक के पैसे मृतक पर उधार थे । मृतक पैसा वापस नही कर रहा था । जिस कारण मृतक से हम लोगों की आपसी कहासुनी/ विवाद हुआ थी । दि0-05/06.03.2025 की रात्रि हम चारों ने योजना बनाकर मृतक को घर से बुलाया था तथा कार से ले जाकर गला घोंट कर मार दिया । मारने के उपरांत हम चारों ने मृतक के शव को बोरे में भरकर बीएस मेमोरियल स्कूल सगरा ढलान के पास हो रहे नये प्लाटिंग की जगह पर फावडे से खोद कर गढ्ढे में दबा दिये थे ।
गिरफ्तारी का विवरण- 04 नफर बाल अपचारी ।
बरामदगी-
1- घटना में प्रयुक्त 01 कार व 02 फावडा बरामद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
प्र0नि0 अर्जुन सिंह मय हमराह निरी0 मनोज कुमार, उ0नि0 बृजेश कुमार, उ0नि0 शमशेर आलम कां० रामविलास यादव, कां० विनोद सोनकर, कां0 सूरजनाथ मौर्या, कां० रंजीत यादव म0का0 मंशा यादव चालक कां0 ओमप्रकाश यादव थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
स्वाट टीम- प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय उ0नि0 दिनेश सिंह, हे0का0 दिनेश सिंह, का0 श्रीराम सिंह, का0 जागीर सिंह, का0 मोहित यादव, का0 आशुतोष पाण्डेय, राजेन्द्र कुमार जनपद प्रतापगढ़ ।
सर्विलांस टीम- हे0कां0 पंकज दूबे, कां0 प्रवीण कुमार, कां0 अनुपम पाथरे, कां0 सनोज कुमार जनपद प्रतापगढ़ ।
[
थाना उदयपुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना उदयपुर के उ0नि0 नन्दलाल यादव मय हमराही का0 विधिचन्द्र द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान अ0सं0 100/1994 धारा 323/506/342 भा0द0वि0 थाना उदयपुर से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त कमलेश वर्मा पुत्र रामनरेश नि०ग्राम बेवली थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
कमलेश वर्मा पुत्र रामनरेश नि०ग्राम बेवली थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
पुलिस टीम-
उ0नि0 नन्दलाल यादव मय हमराही का0 विधिचन्द्र थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़
➡ बीट आरक्षी के सतर्कता से 01 गैंगस्टर गिरफ्तार
➡थाना कोतवाली नगर के आरक्षी ने गैंगस्टर अभियुक्त पर कसा शिकंजा
➡आरक्षी मलखान ने साये की तरह बिछाए रखी अपनी पैनी नजर
➡एसपी द्वारा अपराधी की पतारसी सुरागरसी के लिये थाना कोतवाली नगर के आरक्षी मलखान को दिया जाएगा प्रशस्ति-पत्र
➡थाना कोतवाली देहात पुलिस के सहयोग से क्षेत्रान्तर्गत भुपियामऊ चौराहे के पास से गैंगस्टर विपिन पाण्डेय गिरफ्तार
➡गिरफ्तार गैंगस्टर अभियुक्त हत्या का प्रयास, चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी जैसे संगीन अपराधों में अभ्यस्त
जनपद में अपराध नियंत्रण/ संगीन धाराओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु बीट पुलिसिंग प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है।
इसी क्रम में बहादुर आरक्षी मलखान के सहयोग से आज दिनांक 08.03.2025 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 41/25 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 में 01 वांछित अभियुक्त विपिन पाण्डेय पुत्र संतोष पाण्डेय उर्फ मुन्ना निवासी बोधी पाण्डेय का पुरवा खजुरनी थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ को भुपियामऊ चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गैंगस्टर एक्ट के गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
विपिन पाण्डेय पुत्र संतोष पाण्डेय उर्फ मुन्ना निवासी बोधी पाण्डेय का पुरवा खजुरनी थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ ।
आपराधिक इतिहास-
विपिन पाण्डेय पुत्र संतोष पाण्डेय उर्फ मुन्ना निवासी बोधी पाण्डेय का पुरवा खजुरनी थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ का आपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0सं0-149/19 धारा 392/411भादवि थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ ।
02. मु0अ0सं0-561/19 धारा 379/411 भादवि थाना को0 नगर , जनपद प्रतापगढ़ ।
03. मु0अ0सं0-563/19 धारा 399/401/411 भादवि थाना को0 नगर , जनपद प्रतापगढ़ ।
04. मु0अ0सं0-27/20 धारा 41/401/411 भादवि थाना रानीगंज , जनपद प्रतापगढ़ ।
05. मु0अ0सं0-28/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रानीगंज , जनपद प्रतापगढ़ ।
06. मु0अ0सं0-83/22 धारा 411/413/419/420 भादवि थाना लीलापुर , जनपद प्रतापगढ़ ।
07. मु0अ0सं0-266/23 धारा 34/307/323/325/504 भादवि थाना को0 नगर ,जनपद प्रतापगढ़ ।
08. मु0अ0सं0-155/24 धारा 147/ 148/ 149/ 286/ 323/352/504/506 भादवि थाना को0 नगर , जनपद प्रतापगढ़ ।
09. मु0अ0सं0-156/24 धारा 34 / 286 /307 /427 /452/ 504/506 भादवि थाना को0 नगर, जनपद प्रतापगढ़ ।
[
वायरल खबर का खण्डन
सोशल मीडिया पर वायरल खबर “यातायात कार्यालय में सुरक्षाकर्मी पर लगे कतिपय आरोपों” के सम्बन्ध में जांच से ज्ञात हुआ कि वायरल फोटो काफी पुराना है जो वर्ष 2022 का है । संबंधित सुरक्षा कर्मी के विरुद्ध पूर्व में आवश्यक कार्यवाही की गई थी ।
बयान- प्रतापगढ़ पुलिस जनपद वासियों/ नागरिकों एवं सर्वसंबंधित से अपील करती है कि किसी भी भ्रामक खबर को बिना सत्यापन के न फैलाएं । सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाना एक दण्डनीय अपराध है । शांत एवं सुरक्षित समाज निर्माण में प्रतापगढ़ पुलिस का सहयोग करें ।
सड़क पर चढ़ा शुरूर तो जेल जाओगे जरूर”
आगामी होली पर्व के दृष्टिगत खुलेआम नशेबाजी करने वालों/ शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो पर सख्त कार्यवाही के निर्देश-
➡ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार ने दिए खुलेआम नशेबाजी करने वालों/ शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो पर सख्त कार्यवाही के निर्देश-
➡ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी/ पश्चिमी) एवं समस्त क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें तथा अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है ।
➡ जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें वालों पर कार्यवाही के निर्देश-
➡️ शहर के प्रमुख चौराहों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालो की ब्रीथ एनलाइजर से की जा रही है चेकिंग
➡ कार्यवाही के साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति किया जा रहा जागरूक-
➡ नशे के कारण परिवार को बिखरने से बचाना व युवा पीढ़ी को इस ज़हर से दूर रखना प्रतापगढ़ पुलिस का उद्देश्य-
👉 आगामी होली पर्व पर होने वाले आयोजनों के दृष्टिगत शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनलाइजर से की जा रही है चेकिंग- उच्च अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में आगामी होली पर्व पर होने वाले आयोजनों के दृष्टिगत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा प्रमुख बाजार/ चौराहों पर शराब पीने/ पीकर वाहन चलाने वालो की ब्रीथ एनलाइजर द्वारा वाहनों की चेकिंग कर शराब पीकर वाहन चलाने वालो का चालान किया जा रहा है । साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है ।
👉 प्रतापगढ़ पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रहीं बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों /शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में विधिवत जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।
👉 खुले में शराब पीना सभ्य समाज की निशानी नहीं है । शराब पीकर वाहन चलाना स्वयं और दूसरों की जान खतरे में डालना है। सभी सम्मानित नागरिकों से अपील है कि सभ्य और सुरक्षित समाज बनाने की इस मुहिम में पुलिस का सहयोग करें । स्वयं और अपने परिजनों को ऐसे कृत्य करने से रोकें ।
सड़क पर चढ़ा शुरूर तो जेल जाओगे जरूर”
👉15 नशेबाजों के विरुद्ध थाना कुण्डा पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही-
➡ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने दिए खुलेआम नशेबाजी करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश-
➡ जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें वालों पर कार्यवाही के निर्देश-
➡ कार्यवाही के साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति किया जा रहा जागरूक-
➡ नशे के कारण परिवार को बिखरने से बचाना व युवा पीढ़ी को इस ज़हर से दूर रखना प्रतापगढ़ पुलिस का उद्देश्य-
➡ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी/ पश्चिमी) एवं समस्त क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें तथा अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है ।
➡ अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अजीत कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना कुण्डा प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में दिनांक 08.03.2025 को कुल 15 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने पर पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
➡ प्रतापगढ़ पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रहीं बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों /शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में विधिवत जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।
बयान– प्रतापगढ़ पुलिस जनपद वासियों/ नागरिकों एवं सर्वसंबंधित से अपील करती है कि किसी भी भ्रामक खबर को बिना सत्यापन के न फैलाएं । असत्य व भ्रामक खबर फैलाने वाले के विरुद्ध प्रतापगढ़ पुलिस द शांत एवं सुरक्षित समाज निर्माण में प्रतापगढ़ पुलिस का सहयोग करें ।
[
थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़
➡️पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में थाना संग्रामगढ़ पुलिस की अवैध शराब एवं शराब बनाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-
➡️आगामी त्योहारों के दृष्टिगत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार शराब बनाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में थाना संग्रामगढ़ पुलिस द्वारा की गई शराब बनाने वालों पर कार्यवाही-
➡️थाना संग्रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा अवैध देशी/ अपमिश्रित शराब बनाने/बेचने वाले से 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,
➡️मौके से अभियुक्त के कब्जे से लीटर की 02 प्लास्टिक की पिपिया में कुल 20 लीटर अवैध कच्ची/ अपमिश्रित शराब व बरामद,
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों, आगामी त्योहार के दृष्टिगत अवैध शराब निष्कर्षण/ विक्रय के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी संग्रामगढ़ सत्येन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में,
आज दिनांक- 08.03.2025 को उ0नि0 विनय वर्मा मय हमराह हे0का0 राजेश सिंह, हे0का अवधेश यादव, का0 धनन्जय श्रीवास्तव द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त हरिशंकर उर्फ खूनी पुत्र स्व0 सुन्दरलाल निवासी बूद्धू का पुरवा किंधौली थाना संग्रामगढ़, प्रतापगढ़ को थाना संग्रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत किंधौली से 20 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना लीलापुर पर अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरण-
- हरिशंकर उर्फ खूनी पुत्र स्व0 सुन्दरलाल निवासी बूद्धू का पुरवा किंधौली थाना संग्रामगढ़, प्रतापगढ़।
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त के कब्जे से लीटर की 02 प्लास्टिक की पिपिया में कुल 20 लीटर अवैध कच्ची/ अपमिश्रित शराब व बरामद।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 विनय वर्मा मय हमराह हे0का0 राजेश सिंह, हे0का अवधेश यादव, का0 धनन्जय श्रीवास्तव थाना संग्रामगढ़, प्रतापगढ़ ।