किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी बवाल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात खेत में पानी लगाने जाते समय रास्ते में बैठे बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी बीते दिनों लड़की की शादी की थी एक आरोपी का थाना पर जा कर आत्मसमर्पण कर दिया
यूपी। मथुरा जनपद के रनवारी गांव में शनिवार को सुबह भारतपाल उर्फ पप्पू 35 वर्ष सुबह-सुबह अपने खेत में पानी लगाने के लिए घर से लगभग 9:00 बजे के आसपास निकला रास्ते मैं ही था तभी रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे गांव के कुमारपाल शेरों ईश्वर पवन के साथियों ने भारतपाल पर अंधाधुन फायर कर उसे मौत के घाट उतार दिया गोली सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर मौके से भाग निकले
सूत्रों की मां ने तो भारतपाल पर ताबड़तोड़ गोलियां चलने से साइन और कनपटी पर गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गए और मौके पर उनकी मौत हो गई इसके बाद सूचना पर भारी संख्या में परिजनों के साथ गांव वाले भी आ गए सूचना पर पुलिस नियमों के पहुंच गई पुलिस को एक बार ग्रामीणों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा लेकिन पुलिस लोगों को शांत कराया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक के भाई कल्लू पहलवान की तहरीर के आधार पर तीन नाम जड़ व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया सूत्रों की माने तो एक आरोपी थाने पर जाकर खुद को समर्पण कर दिया
मृतक भारतपाल की तीन बेटियां और एक बेटा है परिवार में मातम छाया हुआ है






