जिस मन्दिर के नाम से बना रेलवे स्टेशन वहां जाने के लिए रेलवे बोर्ड ने नहीं बनवाया प्रवेश निकास का रास्ता लोगो में आक्रोश बड़े प्रदर्शन की तैयारी में
प्रतापगढ़। रानीगंज न्यूज़ संवाद वाराणसी लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित मां बाराही देवी धाम स्टेशन(दांदूपुर) का काम पिछले वर्ष से चल रहा है अब उसका विस्तार 20 मार्च से शुरू होगा। मां बेल्हादेवी जंक्शन प्रतापगढ़ की तरह इस स्टेशन का रूप रेखा अब बदला नज़र आने लगेगा।
इस स्टेशन पर अब दो प्लेटफॉर्म के साथ यात्रियों के बैठने के लिए यात्री शेड, यात्री प्रतीक्षालय और दोनों प्लेटफॉर्म पर वाटर बूथ तैयार हो रहा है।एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए फुटओवर ब्रिज और स्टेशन के बाहर एक पार्क भी बनाया जाएगा इसके अलावा रेल अधिकारियों के साथ कर्मचारियों के लिए अलग-अलग कक्ष भी बन कर तैयार हो रहा है।
आप को बता दे बीते तीन साल पहले रानीगंज क्षेत्र के पसुरामपुर चौहर्जन में बाराही देवी मंदिर है जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है बहुत प्राचीन मंदिर है इसी के नाम पर दादूपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां बाराही देवी रख दिया गया। मगर अव्यवस्था इतनी की यात्रियों को बैठने तक का इंतजाम नहीं किया गया। प्यास लगने पर यात्रियों को दुकानों पर जाना पड़ता था। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने 65 करोड़ की लागत से मां बाराही देवी स्टेशन का विस्तार शुरू कर दिया है।एक फर्म को निर्माण की जिम्मेदारी दे दी गई है निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है ।
लेकिन जिस प्राचीन मन्दिर के नाम से स्टेशन का नाम रखा गया है वह स्टेशन के उत्तर तरफ है लेकिन मंदिर के जाने वाले रस्ते की तरफ रेलवे ने गेट ही नहीं बनाया अब अगर स्टेशन से श्रद्धालुओं को मंदिर जाने के लिए स्टेशन के मेन गेट से निकल कर लखनऊ वाराणसी हाइवे से होकर कस्बे के चौराहा से रेलवे क्रॉसिंग पर घंटों जाम के झाम में फंस कर जा सकेगे इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगो के साथ श्रद्धालुओं ने इसकी शिकायत कार्य दाई संस्था के साथ उच्च अधिकारियों से शिकायत की लेकिन उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ लोग बड़े प्रदर्शन के तैयारी में है
मेगा ब्लॉक लेकर किया जाएगा कार्य
निर्माण कार्य में किसी प्रकार की दिक्कतें न आए इस लिए रेलवे की ओर से मेगा ब्लॉक कार्यदायी संस्था को दे दिया गया है।पहले यह मेगा ब्लॉक 6 मार्च से 12 मार्च के लिए हुआ था लेकिन बाद में इसी बदल दिया अब यह 20 से 26 मार्च तक इस स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इस दौरान प्लेटफॉर्म के साथ नया ट्रैक बिछाया जाएगा।
प्रतीक्षालय, वाटर बूथ और स्टेशन परिसर में स्टेडियम तैयार करने का आदेश भी दिया गया अहि । इसके अलावा कर्मचारियों के लिए एक नंबर प्लेटफार्म पर बैठने का कक्ष और रहने के लिए आवास तैयार करने की मंजूरी रेलवे बोर्ड की तरफ से दे दिया गया है
यह कार्य कार्य दाई संस्था को दिसंबर 2025 तक यह कार्य पूरा होना है। डीआरएम के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि 20 से 26 मार्च तक प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा। कर्मचारियों के आवास के साथ प्रतीक्षालय और यात्री शेड करीब-करीब तैयार हो गया है।
वाटर बूथ का कार्य जल्द हो जाएगा। इसके बाद फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मां बेल्हादेवी की तरह बाराही देवी रेलवे स्टेशन जनवरी 2026 में बदला बदला दिखेगा।
मां बाराही देवी धाम स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेन चलती है अभी तक इस स्टेशन पर उन ट्रेनों का ठहराव नहीं था लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता,जानें वाले ट्रेनों का ठहराव होना संभव है हालांकि कोई आधिकारिक बयान नहीं है