पुलिस सख्त आए दिन अपराधियों को पकड़ना जेल भेजना पैर में गोली मारना इसके बाद भी अपराधियों में नहीं रहा खौफ बीती रात को बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने मुर्गा लदी पिकअप ड्राइवर वर्क खलासी को बंधक बनाकर लूट ले गए सुबह पिकअप मिली ड्राइवर खलासी को रात भर कर में बैठ कर घूमते रहे बदमाश

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के भुभुवर में फिरोज खान मुर्गी फार्म खोल रखे हैं वह किसी कंपनी के द्वारा मुर्गी के बच्चों को डालते हैं और बड़े हो जाने पर वह कंपनी के वर्कर जाकर मुर्गे को गाड़ी से ले जाते हैं बीती रात आजमगढ़ से एक पिकअप ड्राइवर राजू जायसवाल साथ में उसका खलासी फिरोज खान की मुर्गी फार्म से लगभग 12 कुंतल मुर्गा रात लगभग 1:00 बजे लेकर निकला जैसे ही वह खतनपुर रेलवे अंडरपास से पॉवर हाउस के आगे दादूपुर फकीरौले के पास पहुंचा ही था

पीछे से आए तीन बाइक पर छह लोकसभा तमंचा दिखाकर ड्राइवर व खलासी को नीचे उतार दिया और उसे पड़कर दूसरी गाड़ी में बैठा दिया बाइक सवार दो लोगों ने मुर्गी से भरी पिकअप लेकर चला गया ड्राइवर और खलासी को अन्य लोगों ने किसी अन्य कार में बैठा कर आंख में कपड़ा बांध दिया जिससे दोनों को रास्ता ना पता चले और साथ में जो लोग हैं उनको पहचान ना सके दोनों को भर में लगभग 5:00 बजे रानीगंज थाना क्षेत्र के चिरकुट्टी के पास लाकर छोड़ दिया और कहा यहीं आसपास जाकर ढूंढ लो गाड़ी खड़ी है लेकर शांति से यहां से चले जाओ दिखना नहीं

ड्राइवर राजू और खलासी वहीं पर कुछ देर बढ़ावा खड़े रहे थोड़ी देर बाद लगभग 6:00 बजे के आसपास सड़क के किनारे लूटी हुई पिकअप मिली लेकिन लगभग 12 कुंतल के आसपास मुर्गा नहीं था खाली पिकअप देख ड्राइवर ने गाड़ी स्वामी को कॉल किया घटना की पूरी जानकारी दी

गाड़ी मालिक सलमान सितारे निवासी दीदारगंज जनपद आजमगढ़ दोपहर लगभग 2:00 बजे के आसपास आए रानीगंज थाने पर शिकायत दर्ज कराया की बीती रात को उनके ड्राइवर कंपनी का मुर्गा गाड़ी में भरकर आजमगढ़ के लिए निकले दादूपुर के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा ड्राइवर क्लासिक को बंधक बनाकर गाड़ी माल सहित लूट ले गई गाड़ी सुबह 6:00 बजे चिरकुट्टी के आसपास तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई ।कस्बा चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया ने पीड़ितों से पूछताछ कर उनके निशान दही पर कई संदिग्धों को उठा कर पूछताछ कर रहे रानीगंज थाना प्रभारी आदित्य सिंह ने कहा घटना देर रात की है तहरीर मिली है पुलिस टीम लगी है मामले का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा

Facebook Comments