Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288

रोजेदारों को इफ्तार कराना बहुत सवाब का काम है रोजा इफ्तार पार्टी में दिखा गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल जहां हिन्दू मुस्लिम एक साथ एक छत के नीचे बैठ कर रोजा इफ्तार करते नजर आए हिंदुस्तान की असली तस्वीर सामने नजर आ रही थी सभी ने हाथ उठा कर देश के अमन चैन खुश हाली के लिए मांगी दुआ

उमराव पैलेस में रोज़ा इफ्तार पार्टी में शामिल रोजेदार

आयोजन उमराव इरशाद सीमेंट एजेंसी के मालिक मोहम्मद इरफान व उनकी पूरी टीम ने किया।

प्रतापगढ़। रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड 10 पूरेगोलिया उमराव पैलेस (मरहूम जमील अहमद) के पैलेस में रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन 14वां रमज़ान शनिवार को हुआ।जिसमें क्षेत्र के सभी धर्म समाज के लोग शामिल हुआ

उमराव पैलेस में अज़ान के बाद रोजा खोलते लोग

रोजा इफ्तार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए

बेशक रोजेदार के लिए दो अज़ीम खुशियां बताई गई हैं जिसमें एक जब रोजेदार इफ्तार करता है तब उसे बहुत खुशी होती है और दूसरा जब वो अल्लाह से मुलाकात करेगा।

उमराव पैलेस में जिला सपा महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, धीरज यादव, राहुल यादव इफ्तार करते

रोजेदारों को इफ्तार कराना बहुत सवाब का काम है। इस रोजा अफ्तार पार्टी में इस बात का ख्याल रखा गया है कि जरूरतमंद, मुसाफिर व मजबूर लोगों को इस तरह के कार्यक्रम में शामिल किया गया है और बिना किसी भेदभाव के एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार का आयोजन हुआ।

रोजा एक ऐसी इबादत है, जिसमें सामाजिक समरसता का संदेश छिपा हुआ है। वंचितों को भी सम्मान के साथ भरपेट खाना खाने का मौका मिलता है। एक साथ सब बैठकर अफ्तार करने खाने-पीने से भाईचारा बढ़ता है।

उमराव पैलेस में रोज़ा इफ्तार करते रोजेदार

रोजा इफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश की गई। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी,समाजवादी युवा नेता धीरज यादव प्रदेश सचिव, राहुल यादव समाजवादी पार्टी, राहुल, बीएल, अमित कुमार पटेल,रमेश,अंकित सिंह,के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज एक साथ बैठ गई रोजा इफ्तार कर देश के अमन चैन खुश हाली के लिए दुआ मांगी

आयोजक। मोहम्मद इरफान,साजिद अली,गुलबहार,सुहेल,शमशाद, तश्कील हिंदुस्तान टाइल्स,आदि रहे आए हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया पिछले रमजान में रोजा इफ्तार पार्टी उमराव पैलेस के मालिक जमील अहमद ने किया था और कहा था ये इफ्तार पार्टी प्रतिवर्ष रमजान में होगा लेकिन पिछले कुछ महीने पहले ही उनका इंतेकाल हो गया जिसके बाद उनके बेटे सुहेल भाई इरफान ने किया

Facebook Comments