प्रतापगढ़ जनपद कहे या हत्यारों का गढ़ आए दिन हो रहे लगातार हत्या से इलाके में सनसनी जेठवारा के कानूपुर नगरिया में फिर हुई हत्या, गांव के दलित नागेन्द्र सरोज की हुई हत्या। दो दिन पहले एक होमगार्ड की हुई थी हत्या। पुलिस अभी उसकी गुत्थी सुलझाने में लगी थी की एक और हत्या हो गई
प्रतापगढ़ । जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के कानूपुर नगरिया में सुबह ग्रामीणों ने खेत में शव देखकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी तभी शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आज की तरह फैल गई तो बड़ी संख्या में लोग लोगों की भीड़ जमा हो गई शव की पहचान नागेंद्र सरोज 33 वर्ष के रूप में हुई सूचना मिलते ही मौके पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए शव देखकर बदहवास हो गए। दलित योग की हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई है मौके पर जेठवारा एसओ धर्मेंद्र सिंह पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
पिछले कुछ दिनों से जनपद में आए दिन हत्याएं हो रही है पुलिस एक तरफ कुलसी में लगी है तो दूसरी हत्या का हो जा रही है ऐसे में दो दिन पहले ही जेठवारा क्षेत्र में एक होमगार्ड की हत्या का शव फेंक दिया गया था जिसके खुलासे के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही रही थी कि एक और हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई है
मौके पर भवाल की आशंका को देखते हुए घटना स्थल से लेकर गांव तक भरी संख्या में पुलिस बल तैनात है
प्रतापगढ़-युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प!संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव।घर से सौ मीटर की दूरी पर मिला शव।नागेंद्र सरोज उम्र लगभग 33वर्ष का मिला शव।हत्या कर फेके जाने की आशंका!युवक के परिजनों में मचा कोहराम।मौके पर पहुंची पुलिस मामले की कर रही जांच पड़ताल।जेठवारा थाना इलाके के क़ानूपुर नगरिया गाँव का है मामला।