अस्पताल में दलित युति के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बड़ा खुलासा किया है पुलिस के अनुसार लड़की अस्पताल में काम करने वाले एक लड़की से प्रेम करती थी आए दिन दोनों मिलते जुलते रहते थे लड़के की शादी तय हो जाने के बाद लड़की शादी की दवा बनाने लगी इसके बाद लड़का आना-कानी करने लगा तो लड़की नाराज हो गई और जहर खाने की बात करने लगी आए दिन ऐसे लगभग 20 दिन से दोनों विवाद चल रहा था उसे दिन जब लड़की अस्पताल पहुंची तो लड़के से बोली शादी करो नहीं तो तुरंत जहर खा लूंगी उसके बाद वह जहर खा ली अस्पताल में अन्य लोग मौजूद तत्काल इलाज शुरू किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी इसके बाद वहां पर अस्पताल में मौजूद स्टाफ घबरा गया और तत्काल बॉडी को लेकर उसके घर पर पहुंच कर वहां से निकलने लगे तो गांव वालों में दोनों तीनों को पकड़ लिया इसके बाद बवाल बढ़ता गया
अस्पताल में काम करने वाली दलित युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हंगामा हॉस्पिटल कर्मचारी पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लेकर सैकड़ों पर बड़ी तादाद में महिला पुरुष बच्चों के साथ शव को लेकर अस्पताल पहुंचकर शव रख किया हंगामा समझाने पहुंचे पुलिस को भीड़ की नाराज़गी का सामना करना पड़ा देखते ही देखते आक्रोशित भीड़ और पुलिस में निकझोक शुरू हो गई समझाने पहुंचे क्षेत्राधिकारी को ईंट से मारकर सर में घायल कर दिए वही आधा दर्ज पुलिस कर्मी के साथ कई पत्रकार भी घायल हो गए भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर भगाया मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक मौजूद
क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी समझा ही रहे थे वो कुछ समझ पाते उसके पहले ही भीड़ से एक युवक ने पूरा बड़ा सा ईट सर पर मार दिया जिससे सर फट गया तभी एक पुलिस कर्मी ने बहस कर रहे युवक को लाठी मर दी जिसके बाद भीड़ आक्रोशित हो उठी
हालांकि घटनास्थल पर अभी भी तनाव बना हुआ है बवाल के शंका को देखते हुए कई थानों की फोर्स पीएससी की जवान मौके पर तैनात हैं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने अस्पताल के 5 कर्मचारी के खिलाफ दुष्कर्म कर हत्या करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर बढ़ा विवाद 3 किमी पैदल चल कर सैकड़ों ग्रामीणों ने शव लेकर पहुंचे थे अस्पताल देखे पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में क्या कुछ कहा
प्रेस नोट दिनांक- 30.03.2025
थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़
थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत निजी नर्सिंग होम में घटित घटना में डाक्टर व सहकर्मी की पायी गई संक्षिप्तता-
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में थाना रानीगंज पुलिस व एसओजी टीम/सर्विलांस टीम की बड़ी कार्यवाही
हत्या, दुष्कर्म व एससी/ एसटी एक्ट के अभियोग से संबंधित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-
थाना रानीगंज पुलिस द्वारा एसओजी टीम/सर्विलांस टीम, साइबर थाना व फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना का किया गया शीघ्र अनावरण
घटना को छिपाने के लिये गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा साक्ष्यों को मिटाने का किया गया था प्रयास
गिरफ्तार अभियुक्तों को इलेक्टॉनिक साक्ष्य व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत किया गया गिरफ्तार
अभियुक्त शहबाज द्वारा शादी का झांसा देकर मृतका का पूर्व में किया गया था दुष्कर्म
घटना का संक्षिप्त का विवरण-
थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत दुर्गागंज स्थित निजी अस्पताल में दिनांक 27.03.2025 को 01 युवती की मृत्यु हुयी थी । जिसमें दिनांक-28.03.2025 को मृतका की मां की तहरीर के आधार पर थाना रानीगंज पर अन्तर्गत धारा 70(1), 103(2), 3(5) व 3(2)5 एससी /एसटी एक्ट बनाम 06 नामजद व्यक्तियों का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा टीमें गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण व गिरफ्तारी हेतु संबंधित को दिये गये थे कड़े निर्देश-
प्रतापगढ़ ।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण/ गिरफ्तारी हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये थे । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह के पर्वेक्षण में क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रानीगंज श्री आदित्य सिंह व एसओजी टीम/ सर्विलांस टीम प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव की संयुक्त कार्यवाही व विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, इलेक्टॉनिक साक्ष्य व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर थाना रानीगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 80/25 धारा 70(1), 103(1), 3(5) बीएनएस व 3(2)(V) एससी/ एसटी एक्ट थाना रानीगंज से 03 अभियुक्तों 1.शहबाज पुत्र मुजीबउर्रहमान निवासी ग्राम कौलापुर नन्दपट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़, 2.सुनील कुमार यादव उर्फ मोनू पुत्र रामफेर यादव निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़, 3.डाक्टर अमित कुमार पाण्डेय उर्फ धीरज पुत्र मदुशुदन प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम खाई थाना करछना जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । घटना से संबंधित शेष अभियुक्तों के विरूद्ध विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.शहबाज पुत्र मुजीबउर्रहमान निवासी ग्राम कौलापुर नन्दपट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
2.सुनील कुमार यादव उर्फ मोनू पुत्र रामफेर यादव निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
3.डाक्टर अमित कुमार पाण्डेय उर्फ धीरज पुत्र मदुशुदन प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम खाई थाना करछना जनपद प्रयागराज ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्त शहबाज उपरोक्त नें जुर्म स्वीकार करते हुये बताया है कि मैने शादी का झासा/प्रलोभन देकर कई संबंध बनाये थे । मृतका द्वारा बार- बार मुझ पर शादी करने हेतु दबाव बनाया जा रहा था । मेरे मना करने पर मृतका ने प्रताड़ित होकर दिनांक-27.03.2025 को मृतका द्वारा अस्पताल में ड्यूटी के दौरान जहर खा लिया गया था । मैने व मेरे साथियों (अस्पताल कर्मी) के द्वारा उपचार करने का प्रयास किया गया था उपचार के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस से बचने के लिये मैने व मेरे साथियों (अस्पताल कर्मी) द्वारा साक्ष्यों को मौके से छिपाया गया था ।
एसओजी टीम/ सर्विलांस टीम-
उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव, हे0कां0 धन्नजय राय, कां0 जागीर सिंह, कां0 अरविंद दूबे, कां0 श्रीराम सिंह, कां0 आशुतोष पाण्डेय जनपद प्रतापगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक थाना रानीगंज श्री आदित्य कुमार सिंह, उ0नि0 अमित कुमार सिंह, उ0नि0 राजनारायण यादव, उ0नि0 रोहित कुमार, हे0कां0 अमरनाथ यादव, कां0 पंकज यादव, कां0 दिलीप कुमार, कां0 प्रदीप कुमार, कां0 आयुष यादव, कां0 मनोज कुमार थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।