प्रतापगढ़ पुलिस लगातार अपराधी अपराधियों पर नकेलकाश रही है दिल्ली पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया 12 अप्रैल को देल्हूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दिवैनी में एक पीड़ित ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी जमीन पर दबंगो द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है पुलिस में वादी की जमीन पर जबरन कब्जा करने से मना करने पर आरोपीगणों द्वारा एक राय होकर वादी व वादी के परिजनों को लाठी- डंडा धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने, गाली गलौज व धमकी देने के आरोप में स्थानीय थाना पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल का रही थी जिसमें दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया था गिरफ्तार युवक आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम, गैंगस्टर जैसे संगीत अपराधों में जेल जा चुका है पुलिस ने मोहम्मद सैफ पुत्र इकरार निवासी जद्दोपुर दिवैनी अरुण उर्फ बंटू पुत्र लल्लन निवासी दिवैनी थाना देल्हूपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया देखे पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में क्या कुछ कहा है।
प्रेस नोट दि0-13.04.2025
थाना देल्हूपुर, जनपद प्रतापगढ़
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन,
हत्या का प्रयास, गाली गलौज व धमकी देने के अभियोग से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
अभियुक्त मो0 सैफ पुत्र इकरार पर लूट, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट जैसे अभियोग हैं पंजीकृत ।
थाना देल्हूपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को थाना क्षेत्र के हालामई नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त का विवरण-
दिनांक 12.04.2025 को थाना देल्हूपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दिवैनी में वादी की जमीन पर जबरन कब्जा करने से मना करने पर आरोपीगणों द्वारा एक राय होकर वादी व वादी के परिजनों को लाठी- डंडा धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने, गाली गलौज व धमकी देने के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना देल्हूपुर में मु0अ0सं0 27/25 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/333/131/109(1)/288/324(5) भारतीय न्याय संहिता बनाम 04 नामजद व 07 व्यक्ति नाम पता अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष देल्हूपुर श्री धनंन्जय राय के नेतृत्व में उ0नि0 हरेन्द्र सिंह मय हमराहीयान उ0नि0 मुकुन्दजी पाण्डेय, हे0का0 अंगदराम, हे0का0 हरिकेश कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना देल्हूपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 27/25 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/333/131/109(1)/288/324(5) भारतीय न्याय संहिता में वांछित 02 अभियुक्तों, 01.मो0 सैफ पुत्र इकरार निवासी ग्राम जद्दोपुर दिवैनी थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ 02- अरूण उर्फ बंटू पुत्र लल्लन निवासी ग्राम दिवैनी थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र देल्हूपुर के हालामई नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01- मो0 सैफ पुत्र इकरार निवासी ग्राम जद्दोपुर दिवैनी थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
02- अरूण उर्फ बंटू पुत्र लल्लन निवासी ग्राम दिवैनी थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त मो0 सैफ पुत्र इकरार निवासी ग्राम जद्दोपुर दिवैनी थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ का अपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0सं0 24/2024 धारा-120बी/392/411 भादवि थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।
02- मु0अ0सं0 40/2024 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट 395/412/420/465/471 भादवि व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ ।
03-मु0अ0सं0 135/2024 धारा- 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ ।
04-मु0अ0सं0 174/2023 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त अरूण उर्फ बंटू पुत्र लल्लन निवासी ग्राम दिवैनी थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ का अपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0सं0 27/25 धारा191(2) /191(3)/190 /115(2)/352/351(3)/333/131/109(1)/288/324(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
उ0नि0 हरेन्द्र सिह मय हमराहीयान उ0नि0 मुकुन्दजी पाण्डेय, हे0का0 अंगदराम, हे0का0 हरिकेश कुमार थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।