प्रेस नोट दिनांक- 27.04.2025
थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़

👉एसओजी टीम/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत होटल सिटी प्राइम रेजिडेन्सी में घटित घटना का किया पर्दाफाश-

👉थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत होटल सिटी प्राइम रेजिडेन्सी में घटित घटना में साथी ही निकला हत्यारा –

➡  पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम/सर्विलांस टीम की बड़ी कार्यवाही

➡ हत्या, दुष्कर्म के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

➡ थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एसओजी टीम/सर्विलांस टीम, साइबर थाना व फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना का किया गया शीघ्र अनावरण

➡ घटना को छिपाने के लिये गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा साक्ष्यों को मिटाने का किया गया था प्रयास

➡ गिरफ्तार अभियुक्तों को इलेक्टॉनिक साक्ष्य व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत किया गया गिरफ्तार

➡ अभियुक्त अभिषेक द्वारा शादी का झांसा देकर मृतका का पूर्व में किया गया था दुष्कर्म

➡️गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 टूटा सिम एयरटेल कम्पनी का किया गया बरामद ।

घटना का संक्षिप्त का विवरण-
थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत होटल सिटी प्राइम रेजिडेन्सी में दिनांक 25.04.2025 को 01 युवती को शव मिला था। जिसमें दिनांक-26.04.2025 को मृतका के दादा की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अन्तर्गत धारा 61(2),70(1),103(1) बीएनएस बनाम 03 नामजद व्यक्तियों का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा टीमें गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण व गिरफ्तारी हेतु संबंधित को दिये गये थे कड़े निर्देश-*

प्रतापगढ़ ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण/ गिरफ्तारी हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये थे । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह के पर्वेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिव नारायण वैस के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री जयचन्द भारती व एसओजी टीम/ सर्विलांस टीम प्रभारी उ0नि0 दिनेश सिंह की संयुक्त कार्यवाही* व  विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, इलेक्टॉनिक साक्ष्य व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 184/25 धारा 61(2)/64/103 (1) बीएनएस थाना कोतवाली नगर से संबंधित 01 अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र करमचन्द्र गांधी निवासी पहाड़पुर गजेहड़ा थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ को भुपियामऊ रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया । घटना से संबंधित शेष अभियुक्तों के विरूद्ध विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1.अभिषेक कुमार पुत्र करमचन्द्र गांधी निवासी पहाड पुर गजेहडा थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।

पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त नें जुर्म स्वीकार करते हुये बताया है कि मैने शादी का झासा/प्रलोभन देकर कई बार संबंध बनाये थे । मृतका द्वारा बार- बार मुझ पर शादी करने हेतु दबाव बनाया जा रहा था । दिनांक 25.04.2025 को मैने मृतका को होटल मिलने के लिए बुलाया था। मैनें मृतका के साथ शारीरीक सम्बन्ध उसके मना करने के बावजूद बनाये । बियर और छोले भटूरे आदि खाकर हम प्लान बना रहे थे कि यहाँ से भाग कर दूसरी जगह जा कर शादी कर के रहेगे । इसी बात को लेकर हम दोनों में झगड़ा हो गया । मैंने गुस्से मे आकर उसी के दुप्पटे से कस कर उसका गला घोट कर मार दिया । मैनें उसके मोबाइल को ले लिया और मृतका को वही कमरे में मरा हुआ छोड़ कर वहाँ से भाग गया। बरामद सिम के बारे में बता रहा है कि यह सिम मृतका का है । मैने उसका सिम उसके मोबाइल से निकाल कर रख लिया था ।

बरामदगी-
01-  गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 टूटा सिम एयरटेल कम्पनी का बरामद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर श्री जय चन्द भारती मय हमराह निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह, उ0नि0 अंकित श्रीवास्तव, आरक्षी विनोद सोनकर, आरक्षी वसिम अकरम, आरक्षी चालक ओम प्रकाश यादव, आरक्षी प्रदीप यादव थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।

एसओजी टीम/ सर्विलांस टीम-
उ0नि0 दिनेश सिंह मय हमराह मुख्य आरक्षी अरविन्द दूबे, मुख्य आरक्षी धन्नजय कुमार राय, आरक्षी आशूतोष पाण्डेय, आरक्षी जागिर सिंह, आरक्षी रामसिंह, आरक्षी चालक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य आरक्षी पंकज दूबे, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी सनोज कुमार, आरक्षी अनुपम पाथरे, आरक्षी संजय सिंह

Facebook Comments