खाखापुर अंधा मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर जाने से बाइक सवार की मौके पर हुई मौत….


प्रतापगढ़। रानीगंज क्षेत्र के आमापुर बेर्रा निवासी धर्मेंद्र सरोज 26 वर्ष पुत्र अशोक सरोज निवासी फूलपुर इफको में कार्य करता है वहां से घर के लिए वापस आ रहा था।

जैसे ही खाखापुर के पास अंधे मोड़ पर पहुंचा था कि अचानक उसकी गाड़ी मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरा। जिसके चलते उसके सर में गंभीर चोट लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मृतक आर वन फाइव बाइक से एक्सीडेंट होने से मौत हो गईं । मृतक अपने ननिहाल आमापुर बेर्रा में रहता था मृतक के दो बच्चे हैं एक बेटा 5 साल का और बेटी 4वर्ष की पत्नी माधुरी माता विमला सरोज का रो रो कर बुरा हाल

पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना घर पर पहुंचते ही सन्नाटा पसर गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

Facebook Comments