बेखौफ हुए दबंग,युवक की गोली मार कर हत्या से हड़कंप,गोली लगने से मां भी गंभीर रूप से घायल,मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती,जमीनी रंजिश में पड़ोसी ने हत्या की वारदात को दिया अंजाम,विवादित जमीन पर जेसीबी चलने से बौखलाया पड़ोसी ने गोलियों से उड़ाया,ASP समेत भारी पुलिस बल मौके पर,पट्टी कोतवाली के महोखरी गांव की घटना,

प्रतापगढ़। जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के महोकरी गांव के रहने वाले एक राजस्व कर्मचारी अपनी लाइसेंसी राइफल से अपने ही भतीजे व चाची के ऊपर फायर कर दिया जिससे गोली लगने से 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई और माता गंभीर रूप से घायल हो गई  उपचार के लिए परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टर ने स्वरूप रानी प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया  मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी मौजूद है मामले की जांच पड़ताल कर रहे है। 

अरविंदन दुबे पूर्व ग्रामविकास अधिकारी उनके ही पड़ोस के अमन आदि से जमीनी विवाद चल रहा है गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे इनका पड़ोसी अमन जमीन पर जेसीबी से कुछ कार्य के रहा था तभी आरोपित आए और वाद विवाद करने लगे देखते देखते दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया सूत्रों की माने तो आरोपित अरविंद अपनी लाइसेंसी बंदूक से अमन दूबे 30 वर्ष पुत्र शिव कैलाश को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई बचाने आई अमन की माता सरिता दूबे पत्नी शिव कैलाश को भी गोली मार दी जिससे वह घायल हो गई।

अमन दुबे की शादी कुछ ही महीने बाद तय थी

स्थानीय लोगों की माने तो दोनों पक्षों में आबादी की जमीन को लेकर कई बार दोनों पक्षों में विवाद हो चुके हैं आज गुरुवार को भी दोनों पक्षों में विवाद होने लगा जिससे एक युवक अमन को गोली लगी उसकी मौके पर मौत हो गई वहीं उसकी मां भी घायल हो गई मृतक अमन की शादी घर वालों ने तय कर दी थी जल्द ही वह दूल्हा बनने वाला था

Facebook Comments