अज्ञात बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक से हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूट के 20,000 रुपये और लूट के पैसों से खरीदे गए दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
घटना शुकुलपुर गांव के पास की है। पीड़ित मोटरसाइकिल से घर जा रहा था, जब बदमाशों ने उससे पैसे और मोबाइल लूट लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसपी ने मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित कीं हुई थी पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
प्रतापगढ़। जनपद कहां दिया हुआ थाना क्षेत्र में लूट करने वाले प्रयागराज जनपद के पुरानी झूंसी हवेली थाना झूंसी के रहने वाले मनोज प्रजापति पुत्र राजेश प्रजापति व सौरभ यादव पुत्र राम आधार यादव हंडिया प्रयागराज को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा कर दिया
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन
लूट के अभियोग से संबंधित लूट के 02 मोबाइल (लूट के पैसों से खरीदी गयी) व 20,000 रुपये के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
थाना हथिगवां पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को कैमा हाइवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया ।
घटना का विवरण वादी मोटर साइकिल से घर जा रहा था। आरोपीगणों द्वारा वादी से गाँव शुकुलपुर के पास पैसे व मोबाइल लूट कर फरार हो गये थे । जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना हथिगवां में मु0अ0सं0 261/2024 धारा 309 (4) बी. एन. एस बनाम 02 व्यक्ति नाम पता अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 08.05.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अमरनाथ गुप्ता के पर्यवेक्षण में थाना हथिगवां श्री नन्दलाल सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 बनवारीलाल पाल मय हमराह उ0नि0 राहुल कुमार, उ0नि0 प्रिन्स तिवारी, हे0का0 सत्येन्द्र कुमार सिंह द्वारा मुखबिर की सूूचना पर थाना हथिगवां के मु0अ0सं0 261/2024 धारा 309 (4) बी. एन. एस से संबंधित 1. मनोज प्रजापति पुत्र राजेश प्रजापति निवासी पुरानी झुंसी हवेलिया थाना झुंसी प्रयागराज, 2. सौरभ यादव पुत्र रामअधार यादव निवासी ग्राम दुलापुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज को लूट के 02 मोबाइल (लूट के पैसों से खरीदी गयी) व 20,000 रुपये के साथ थाना हथिगवां क्षेत्रान्तर्गत कैमा हाइवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर धारा 317(2),61(2) बी. एन. एस. की बढोत्तरी की गई ।
पूछताछ विवरण-गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम दोनो के पास दिनांक 16.12.2025 को स्वंय के द्वारा रचित षडयन्त्र कथित लूट की मोबाइल है । जिन्हे हम लोग घटनास्थल के आस पास फेकने के लिए बात कर रहे थे कि आप लोगों को देखकर पकड़े जाने के डर से भागने का प्रयास किये की आप लोगो ने पकड़ लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- मनोज प्रजापति पुत्र राजेश प्रजापति निवासी पुरानी झुंसी हवेलिया थाना झुंसी प्रयागराज ।
- सौरभ यादव पुत्र रामअधार यादव निवासी ग्राम दुलापुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज ।
बरामदगी-
लूट के 02 मोबाइल (लूट के पैसों से खरीदी गयी) व 20,000 रुपये बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 बनवारीलाल पाल बाहमराह उ0नि0 राहुल कुमार, उ0नि0 प्रिन्स तिवारी, हे0का0 सत्येन्द्र कुमार सिंह थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ ।