मुख्यमंत्री ने लखनऊ मेंं बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों/योजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण,
प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों का देखा सजीव प्रसारण,
प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों का कायाकल्प कर मूलभूत सुविधाओं को किया विकसित-प्रभारी मंत्री
मु प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों/योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ के लोकभवन में किया गया जिसका सजीव प्रसारण जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का अवलोकन परिवहन मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति, राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि राय साहब, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, शिक्षक विधायक के प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जनपद स्तरीय अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों ने बेसिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिये बेसिक शिक्षा विभाग में स्मार्ट क्लास हेतु शिक्षक महेश मणि, यादव अरूण कुमार मुरलीधर, जय कुमार गौड़ व अर्चना पाण्डेय को, डिजिटल लाइबेरी में इन्द्रमणि सिंह यादव, निपुण विद्यालय में कुमेन्द्र सिंह वर्मा, दशाराम यादव, अजय प्रताप सिंह व भोलानाथ पटेल को, समर कैम्प में शिक्षामित्र विकास चन्द्र व अनुदेशक प्रमोद कुमार यादव को सम्मानित किया गया। लोकभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अन्तर्गत डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने हेतु पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय ताजपुर कुण्डा की प्रधानाध्यापिका तारा देवी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम में समस्त जनपदों में आयोजित किया गया जिसमें 3300 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाकर किया गया, इसके साथ छात्र/छात्राओं के 1 करोड़ से अधिक अभिभावकों के खाते में 1200 रूपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरित की गयी। जनपद प्रतापगढ़ में 115492 अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि हस्तान्तरित की गयी। इस धनराशि के माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों के लिये ड्रेस, बैग, जूता-मोजा, स्वेटर एवं स्टेशनरी क्रय कर सकेगे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा का स्तर काफी बढ़ा है और बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया गया है। प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों का कायाकल्प कर अच्छे विद्यालय, बेहतर फर्नीचर व शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया गया है। उन्होने अध्यापकों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र में जाकर बच्चों व अभिभावकों को प्रेरित करें जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे विद्यालय में प्रवेश ले। सभी अध्यापक अपने दायित्वों एवं कार्यो का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करें।