प्रतापगढ़: नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद अधेड़ पर हमला, मारपीट में कई घायल – कोहड़ौर पुलिस कर रही कार्रवाई

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश – थाना कोहड़ौर क्षेत्र अंतर्गत एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें पहले तो गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की गई और फिर उसी शाम एक अधेड़ व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया गया। यह दोहरी वारदात क्षेत्र के सुंदरियापुर गांव में 6 जुलाई की शाम को हुई, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।

नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 जुलाई को शाम करीब 5:30 बजे गांव की एक नाबालिग युवती अपने घर के पास ही किसी कार्य से निकली थी, तभी गांव का ही एक युवक उसके पास आया और उस पर अश्लील टिप्पणी करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने जब शोर मचाया, तो उसके परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को डांटकर वहां से भगा दिया। मामला यहीं थमने की बजाय और भी भयावह हो गया।

अधेड़ पर हमला, परिवार भी घायल

बताया जा रहा है कि युवती के परिजनों द्वारा डांटने से नाराज युवक ने अपने चचेरे भाई और कुछ दोस्तों के साथ मिलकर बदला लेने की ठानी। उसी दिन शाम लगभग 7:30 बजे के करीब युवक अपने साथियों के साथ पहुंचा और नहर के पास अंडे की दुकान चलाने वाले अधेड़ व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया। अधेड़ व्यक्ति सरोज परिवार से हैं, और वह युवती के परिजनों में से एक हैं।

जब पीड़ित अधेड़ के परिजन उन्हें बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें भी बुरी तरह से पीटा। मारपीट में अधेड़ व्यक्ति समेत उनके परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी

हमले के बाद आरोपी युवक और उसके साथी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर कोहड़ौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।


यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं और लड़कियां कितनी असुरक्षित हैं, और जब पीड़ित पक्ष न्याय मांगता है, तो उसे भी हिंसा का शिकार होना पड़ता है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी और प्रभावी कार्रवाई कर आरोपियों को कानून के हवाले करती है।

Facebook Comments