ब्रेकिंग न्यूज़: प्रतापगढ़ में चला बाबा का बुल्डोजर, नजूल की जमीन से हटाया गया अवैध कब्जा
प्रतापगढ़। जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संसारीपुर गांव में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नजूल (सरकारी) भूमि से अवैध कब्जा हटवाया। तहसील रानीगंज के नेतृत्व में पहुंची टीम ने दुर्गागंज चौकी प्रभारी अमित सिंह और पुलिस बल के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक, संसारीपुर गांव में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से एक गौशाला और एक कथित पाठशाला का निर्माण कराया गया था। शिकायत के बाद प्रशासन ने जांच की और शनिवार को बाबा का बुल्डोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराते हुए पूरी अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
ध्वस्तीकरण के दौरान चौकी इंचार्ज अमित सिंह समेत पुलिस टीम मौके पर तैनात रही, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध की स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासनिक कार्रवाई पूरी तरह शांतिपूर्ण रही।
यह कार्रवाई जिले में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन की सख्ती का संकेत मानी जा रही है। तहसील प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी नजूल भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।