प्रतापगढ़: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, चार घायल, एक मेडिकल कॉलेज रेफर
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कायस्थपट्टी मोड़ के पास मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, कायस्थपट्टी निवासी अनिल कुमार सरोज (26 वर्ष) पुत्र राजेंद्र सरोज एवं राज कुमार (24 वर्ष) पुत्र अयोध्या नारायण मंगलवार शाम करीब 4 बजे रानीगंज बाजार कुछ सामान लेने के लिए बाइक से निकले थे। जैसे ही वे लखनऊ-वाराणसी राज्यमार्ग स्थित कायस्थपट्टी मोड़ के पास पहुंचे, उसी समय प्रतापगढ़ की दिशा से आ रही एक अन्य बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर सलमान (25 वर्ष) पुत्र बब्बू, निवासी मछलीशहर, जौनपुर तथा उसका साथी शेखू खान (22 वर्ष) पुत्र सादिक, निवासी सैफाबाद थाना पट्टी सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के चारों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को रानीगंज ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया। जहां अनिल कुमार सरोज की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। सड़क हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा।