औरैया – उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की अदालत ने एक दिल दहला देने वाले मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। अपने प्रेमी के साथ मिलकर चार मासूम बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाकर नदी में डुबोकर मारने वाली मां प्रियंका को फांसी की सजा सुनाई गई है, जबकि उसके प्रेमी आशीष को उम्रकैद की सजा दी गई है।

यह सनसनीखेज वारदात फफूंद थाना क्षेत्र के अटा बरूआ गांव की है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रियंका की शादी इटावा जिले के बसरेहर निवासी अवनीश से हुई थी। पति की करंट लगने से मौत के बाद वह अपने चचेरे देवर आशीष के साथ रह रही थी।

करीब एक साल पहले, आशीष के कहने पर प्रियंका ने चारों बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाया और उन्हें केश्मपुर स्थित सेंगर नदी के घाट पर डुबो दिया। घटना के दौरान एक बच्चा किसी तरह बच गया और उसी की गवाही से पूरा सच सामने आया।

बच्चों के चाचा मनीष की तहरीर पर पुलिस ने प्रियंका और आशीष के खिलाफ हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

अदालत ने महज 1 साल 13 दिन में सुनाया ऐतिहासिक फैसला, जो इंसाफ की तेज़ रफ्तार और न्यायिक सख्ती का एक मिसाल बन गया है।

यह मामला एक तरफ इंसानियत को झकझोरने वाला है तो दूसरी ओर बताता है कि कानून के हाथ कितने लंबे हैं — चाहे कोई भी हो, गुनाह की सजा जरूर मिलती है।

Facebook Comments