 समाधान दिवस पर हुई प्रभावी जनसुनवाई – क्षेत्राधिकारी रानीगंज ने दिए पारदर्शी व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

प्रतापगढ़, 12 जुलाई 2025।जनहित को प्राथमिकता देते हुए प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनसुनवाई की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने की।

जनसुनवाई के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं भूमि संबंधी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। सीओ साहनी ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित थाना प्रभारी, हल्का दरोगा एवं विभागीय कर्मचारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि –

> “जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। हर शिकायत को पूरी पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से निपटाया जाएगा।”

इस अवसर पर पुलिस, राजस्व एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कुछ मामलों में मौके पर ही समाधान कर पीड़ितों को तत्काल राहत दी गई।

क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने जनता से अपील की कि वे निःसंकोच होकर समाधान दिवस में भाग लें और अपनी समस्याएं खुलकर रखें, जिससे उन्हें शीघ्र न्याय मिल सके।

➡ यह जनसुनवाई जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी और प्रशासनिक पारदर्शिता व जवाबदेही का एक सशक्त उदाहरण बनी।

Facebook Comments