-प्रतापगढ़ से बड़ी खबर: जिला पंचायत सदस्य अनिल सरोज को छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, एटीएम ठगी का आरोप
प्रतापगढ़।
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के शिवगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत परसुरामपुर निवासी और जिला पंचायत सदस्य अनिल सरोज को आज सुबह करीब 10 बजे उनके गांव परसुरामपुर स्थित आवास से छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, उन पर एटीएम के जरिए ठगी और बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का गंभीर आरोप है।
बताया जा रहा है कि अनिल सरोज के खिलाफ छत्तीसगढ़ में दर्ज मुकदमे में धोखाधड़ी और एटीएम से फर्जी तरीके से रकम उड़ाने का मामला प्रकाश में आया था। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम ने प्रतापगढ़ पुलिस के सहयोग से उन्हें हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई के तहत छत्तीसगढ़ रवाना कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब अनिल सरोज का नाम इस तरह के अपराध में आया हो। इससे पहले भी वह एटीएम धोखाधड़ी के आरोप में जेल जा चुके हैं। वर्तमान में वह शिवगढ़ 2 क्षेत्र से निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हैं। पंचायत चुनाव में जीत के बाद उन्होंने विधानसभा रानीगंज से aimim पार्टी से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, जिसमें उन्हें लगभग 20,000 वोट मिले थे। बाद में वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।
अनिल सरोज की गिरफ्तारी को लेकर पूरे जनपद में चर्चाओं का बाजार गर्म है। राजनीतिक हलकों से लेकर आम जनता तक इस घटना को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
यह है पूरा मामला:
आरोप: एटीएम से ठगी, करोड़ों के फर्जीवाड़े का संदेह।
गिरफ्तारी: छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रतापगढ़ के परसुरामपुर गांव से की।
राजनीतिक सफर: जिला पंचायत सदस्य से विधानसभा प्रत्याशी और फिर भाजपा में शामिल।
जनपद में चर्चा का विषय:
राजनीतिक पहुंच और प्रभाव के बावजूद लगातार ऐसे मामलों में नाम सामने आना प्रतापगढ़ की राजनीति के लिए गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।