जनपद प्रतापगढ़_

सीबीआई व इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गैंग का 24 घंटे में पर्दाफाश — 05 अभियुक्त गिरफ्तार, टप्पेबाजी की घटना के 3.30 लाख रुपये नकद, फर्जी आईडी, नकली नोट(369100)  एवं अवैध हथियार बरामद

SP प्रतापगढ़ के निर्देश पर गठित टीमों द्वारा 24 घंटे में टप्पेबाजी कांड का सफल अनावरण, 05 अभियुक्तों गिरफ्तार व नकद धनराशि बरामद

अभियुक्तो को स्पेशल टीम व थाना पट्टी पुलिस द्वारा थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत महदहा गांव के पास नहर पुलिया गिरफ्तार किया गया

सीबीआई/इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पूर्व नियोजित साजिश के तहत 5 लाख की टप्पेबाजी करने वाले गिरोह का खुलासा — अभियुक्तों ने पूछताछ में मानी संगठित अपराध में संलिप्तता

पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना पट्टी पर 01 एक नामजद व अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध नकदी टप्पेबाजी की घटना में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

अन्तर्जनपदीय अभियुक्त रंजीत कुमार उपरोक्त पर जनपद प्रयागराज, जनपद उन्नाव, प्रतापगढ़ में धोखाखड़ी, छिनैती, फर्जी दस्तावेज,  अपहरण, विस्फोटक पदार्थ अधि, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट,  जैसे संगीन कुल 07 अपराध दर्ज है-

अन्तर्जनपदीय अभियुक्तों बृजेश सिह,  रामसकल केवट, लल्लू केवट उपरोक्त पर जनपद अम्बेडकरनगर, जनपद अमेठी, प्रतापगढ़ में धोखाखड़ी, छिनैती, फर्जी दस्तावेज,  अपहरण जैसे संगीन अपराध दर्ज है-

घटना का विवरण-
वादी, निवासी ग्राम महुआर, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 14.07.2025 को वह अपने परिचित राम विशाल तिवारी पुत्र गायत्री प्रसाद तिवारी, निवासी चौक बाजार वार्ड संख्या 8, कस्बा पट्टी, थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ के साथ लेबर कार्य हेतु उड़ैयाडीह जा रहे थे, तभी उड़ैयाडीह से पृथ्वीगंज की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक पुलिया के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्वयं को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए उनकी कार की तलाशी ली गई और कार की अगली सीट पर रखा लगभग 5 लाख रुपए नकद से भरा बैग टप्पेबाजी कर ले जाया गया। घटना के पश्चात सहयात्री राम विशाल तिवारी के व्यवहार में असामान्यता व टालमटोल करने की प्रवृत्ति पर वादी द्वारा शंका व्यक्त की गई कि उपरोक्त घटना उक्त व्यक्ति की मिलीभगत से की गई है। वादी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 214/25 धारा 304(2)/319(2)/318(4) बीएनएस बनाम एक नामजद एवं अन्य अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ की गई।

उक्त घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा तत्काल घटना के सफल अनावरण हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा प्रभावी सुरागरसी-पतारसी एवं तकनीकी सहायता के माध्यम से की गई त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप इस टप्पेबाजी कांड का सफल अनावरण करते हुए 24 घण्टे के अन्दर कुल 05 अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है तथा घटना में प्रयुक्त धनराशि की बरामदगी भी की गई है। प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल व क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्वेक्षण में थाना प्रभारी पंकज राय के नेतृत्व में

स्पेशल टीम के प्रभारी उ0नि0 अमित कुमार चौरसिया मय हमराह हे0का0 महेश सिंह, का0 राहुल यादव, का0 अमोघ सिंह, का0 सुनील यादव, का0 आनन्द यादव मय चालक हे0का0 रामजन्म व

थाना पट्टी के उ0नि0 कमलेश कुमार मय हमराह उ0नि0 संतोष कुमार, उ0नि0 बैकुण्ठनाथ पाण्डेय मय हमराह हे0का0 विनोद सिंह व का० सत्यम शर्मा, का0 हरिकेश पाल मय चालक हे0का0 मुकेश त्रिपाठी द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना पट्टी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 214/25 धारा 304 (2)/319(2)/318(4) बीएनएस से संबंधित

05 अभियुक्तों,

1. बृजेश सिंह पुत्र छोटकू सिंह निवासी बीबीपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 50 वर्ष,

2. रामविशाल तिवारी पुत्र गायत्री प्रसाद तिवारी निवासी चौक बाजार वार्ड नं0 04 कस्बा पट्टी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 51 वर्ष,

3. रामसकल केवट पुत्र रामकिशुन केवट निवासी ग्राम काजी नेवादा थाना बक्शा जनपद जौनपुर उम्र करीब 52 वर्ष,

4. लल्लू केवट पुत्र चिल्लूर निवासी ग्राम नई बस्ती सैफाबाद थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 47 वर्ष,

5. रंजीत कुमार यादव पुत्र छोटेलाल यादव निवासी परानू का पुरा थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज उम्र करीब 30 वर्ष को थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत महदहा गांव के पास नहर पुलिया गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के कब्जे से टप्पेबाजी की घटना से संबंधित कुल 3,30,000 रुपये नगद, 01 अदद मोटर साइकिल, घटना में प्रयुक्त 06 अदद मोबाइल फोन, 05 अदद गड्डी सदृश्य(नकली) भारतीय नोट 500 व 200 के कुल 1294 अदद कुल मूल्य 369100 व कूट रचित आईडी कार्ड(इनकम टैक्स व सीबीआई) बरामद किया गया है, जिसके संबंध में उपरोक्त अभियोग में धारा धारा 3(5),  338, 336(3), 340(2), 112, 317 (2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई ।

अभियुक्त बृजेश सिंह उपरोक्त के कब्जे से  01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है, जिसके संबंध में थाना पट्टी में मु0अ0सं0 215 / 25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है । बरामद मोटर साइकिल को धारा 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया है ।

पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर सभी ने एक स्वर मे बताया कि हम सभी लोग संगठित होकर जनता से ठर्गी व झपटमारी का काम करते हैं तथा लोगों को सीबीआई तथा इनकम टैक्स ऑफीसर का झांसा देकर ठगी का काम करते हैं । कुछ दिन पहले साथी राम विशाल तिवारी ने हम लोगो को बताया कि हमारे मित्र वादी उपरोक्त काफी पैसे वाले हैं । जो कान्ट्रेक्टर का काम करते हैं इनको लेवर की जरूरत है, हम लोगो ने मिलकर निश्चित किया कि लेवर दिलाने के बहाने इनको अपने जाल में फंसा कर ठगी करेंगे ।

हम सभी पांचो लोगों की अलग अलग भूमिका निभाने को बृजेश सिंह द्वारा बताया गया । तब पूर्व नियोजित योजना के अनुसार दिनांक 14.07.2025 की शाम को करीब 7.00 बजे हमारे साथी राम विशाल तिवारी द्वारा वादी निवासी ग्राम महुआर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को मजदूर दिलाने के नाम पर झांसा देकर कुल 5 लाख रूपये के साथ उडैयाडीह में नहर पुलिया के पास लाया गया तथा हमारे साथी बृजेश सिंह सीबीआई अफसर व राम सकल केवट तथा लल्लू केवट इनकम टेक्स विभाग के कर्मचारी बनकर बृजेश सिंह की मोटर साइकिल सुपर स्पेलेंडर से तीनों लोग नहर पुलिया के पास आये व वादी को रोककर इनकम टेक्स अधिकारी बनकर उनकी गाडी चेक करने लगे तथा झूठ बोलकर उनकी गाड़ी से चेकिंग के नाम पर रूपयों वाला बैग निकाल लिये तथा वहां से पट्टी की तरफ भाग निकले । जहां बीबीपुर नहर पुलिया पर पहले से मौजूद रंजीत यादव को रूपये वाला बैग दे दिये जिनका काम रूपये वाले बैग को सुरक्षित हमारी टीम के लीडर बृजेश सिंह के घर पर पहुचाना था फिर सब लोग अपने अपने बताये गये स्थान पर चले गये ।

अगले दिन बृजेश सिंह के घर हम पांचो लोग इकट्ठा हुये और बृजेश सिंह ने कहा कि दिनांक 17.07.2025 को शाम के समय महदहां गांव के पास बगिया में एकान्त में मिलेंगे और वहीं रूपयों का बटवारा करेगें।  आज हम लोग बृजेश सिंह के कहने पर बगिया में आये थे और अपनी-अपनी भूमिका के अनुसार रूपयों का बटवारा किये। बृजेश सिंह को 158000/- (एक लाख अट्ठावन हजार) रूपये, राम विशाल तिवारी को 1,71,000/- (एक लाख इकहत्तर हजार ) रूपये, राम सकल केवट को 1,00000/- (एक लाख) रूपये, लल्लू केवट को 36,000/- (छत्तीस हजार) रूपये व रंजीत कुमार यादव को 35,000/- ( पैंतीस हजार ) रूपये बटवारे में मिला था।

मौके पर बैग में बरामद सदृश्य(नकली) नोट के बारे में पूछा गया तो बताये कि हम असली रूपयों में सदृश्य(नकली) नोटों को मिलाकर गड्डी बनाकर बाजार में चलाने तथा ठगी करने का काम करते हैं। व्यक्तियों से बरामद आईडी कार्ड के विषय में पूछा गया तो बताये कि हम लोग इनकम टैक्स तथा सीबीआई के फर्जी कार्ड बनाकर अपने पास रखते हैं जिससे लोगों को डरा धमका कर ठगी कर सकें ।

बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के बारे में अभियुक्त बृजेश सिंह से पूछा गया तो बताया कि मैं लोगों को डराने व धमकाने के लिये तमंचा व कारतूस रखता हूँ। पास में खड़ी 01 अदद मोटर साइकिल सुपर स्पेलेंडर के बारे में पूछने पर बृजेश सिंह ने बताया कि ये मेरी मो0सा0 है जिसको मैं चलाकर दिनांक 14.07.2025 को उडैयाडीह लेकर गया था गाडी पर पीछे राम सकल केवट तथा लल्लू केवट बैठे थे, घटना के बाद इसी गाडी से हम लोग वापस आ गये थे ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. बृजेश सिंह पुत्र छोटकू सिंह निवासी बीबीपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 50 वर्ष ।
2. रामविशाल तिवारी पुत्र गायत्री प्रसाद तिवारी निवासी चौक बाजार वार्ड नं0 04 कस्बा पट्टी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 51 वर्ष ।
3. रामसकल केवट पुत्र रामकिशुन केवट निवासी ग्राम काजी नेवादा थाना बक्शा जनपद जौनपुर उम्र करीब 52 वर्ष ।
4. लल्लू केवट पुत्र चिल्लूर निवासी ग्राम नई बस्ती सैफाबाद थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 47 वर्ष ।
5. रंजीत कुमार यादव पुत्र छोटेलाल यादव निवासी परानू का पुरा थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज उम्र करीब 30 वर्ष ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास-*
*01- अभि0 रंजीत कुमार यादव पुत्र छोटे लाल यादव निवासी ग्राम परानु का पुरा थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 07/22 धारा 406/420/504/506 भादवि थाना अंचलगंज जनपद उन्नाव ।
2. मु0अ0सं0 08/22 धारा 489बी,489सी,489डी  भादवि थाना अंचलगंज जनपद उन्नाव ।
3. मु0अ0स0 315/21 धारा 4/5 बम विस्फोटक अधि0 थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0 468/19 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0 116/18 धारा 489ए,489बी,489सी,489डी भादवि थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज ।
6. मु0अ0सं0 383/218  धारा 2/3 यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज
7. मु0अ0सं0 214/25 धारा 304(2) /319(2)/318(4)/3(5)/338/336(3)/340(2)/112/ 317(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0 थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।

*02- अभि0 बृजेश सिह पुत्र छोटकू सिंह निवासी बीबीपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 06/25 धारा 406/419/420/504/506 भादवि थाना लम्भुआ सुल्तानपुर।
2. मु0अ0सं0 214/25 धारा 304(2)/319(2)/318(4)/3(5)/338/336(3)/340(2)/112/ 317(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0 थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
3. मु0अ0सं0 215/25 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।

*03- अभि0 लल्लू केवट पुत्र चिल्लूर निवासी नई बस्ती सैफाबाद थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 98/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना जायस जनपद अमेठी।
2. मु0अ0सं0 141/2024 धारा 406/420 भादवि थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर
3. मु0अ0सं0 214/25 धारा 304(2) /319(2)/318(4)/3(5)/338/336(3)/340(2)/112/ 317(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0 थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।

*04- अभि0 राम सकल केवट पुत्र राम किशुन केवट निवासी ग्राम काजी नेवादा थाना बक्शा जनपद जौनपुर का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 141/2024 धारा 406/420 भादवि थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर।
2. मु0अ0सं0 214/25 धारा 304(2) /319(2)/318(4)/3(5)/338/336(3)/340(2)/112/ 317(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0 थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।

*05- अभि0 रामविशाल तिवारी पुत्र गायत्री प्रसाद तिवारी निवासी चौक बाजार वार्ड नंबर 8 कस्बा पट्टी थाना पट्टी प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-*
01. मु0अ0सं0 214/25 धारा 304(2) /319(2)/318(4)/3(5)/338/336(3)/340(2)/112/ 317(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0 थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।

*बरामदगी-*
01. टप्पेबाजी की घटना से संबंधित कुल 3,30,000 रुपये नगद  बरामद ।
02. 01 अदद मोटर साइकिल, घटना में प्रयुक्त 06 अदद मोबाइल फोन बरामद ।
03. 05 अदद गड्डी सदृश्य(नकली) भारतीय नोट 500 व 200 के कुल 1294 अदद कुल मूल्य 369100 ।
04. कूट रचित आईडी कार्ड(इनकम टैक्स व सीबीआई) ।
05. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद ।

*गिरफ्तारी पुलिस टीम का विवरण-*
*01.* स्पेशल टीम- प्रभारी उ0नि0 श्री अमित कुमार चौरसिया मय हमराह हे0का0 महेश सिंह, का0 राहुल यादव, का0 अमोघ सिंह, का0 सुनील यादव, का0 आनन्द यादव मय चालक हे0का0 रामजन्म ।

*02.* थाना पट्टी पुलिस- उ0नि0 कमलेश कुमार मय हमराह उ0नि0 श्री संतोष कुमार, उ0नि0 श्री बैकुण्ठनाथ पाण्डेय मय हमराह हे0का0 विनोद सिंह व का० सत्यम शर्मा, का0 हरिकेश पाल मय चालक हे0का0 मुकेश त्रिपाठी थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ ।

*बयान-*
जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनसुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। सीबीआई एवं इनकम टैक्स अधिकारी बनकर संगठित रूप से ठगी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण हमारी तत्परता, प्रभावी रणनीति एवं पुलिस टीमों की मेहनत का परिणाम है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व नकद धनराशि बरामदगी से यह स्पष्ट होता है कि अपराध चाहे जितना भी शातिर क्यों न हो, प्रतापगढ़ पुलिस उसे बख्शने वाली नहीं है ।

सामान्य नागरिकों से अनुरोध है कि यदि कोई व्यक्ति स्वयं को किसी सरकारी एजेंसी जैसे सीबीआई, इनकम टैक्स अथवा अन्य किसी विभाग का अधिकारी बताकर तलाशी या पूछताछ का प्रयास करे, तो तुरंत उसकी पहचान की पुष्टि करें और नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर सूचित करें। किसी भी स्थिति में बिना वैध पहचान के व्यक्ति से संवाद करने अथवा धन का लेन-देन करने से बचें।
            
जनपद प्रतापगढ़ में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि करने वाले व्यक्तियों को सख्त संदेश है कि पुलिस की पैनी निगाह आप पर है। कानून से बचना असंभव है। संगठित अपराध, फर्जीवाड़ा, ठगी एवं जनता को भ्रमित करने वाले गिरोहों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Facebook Comments