 ब्रेकिंग न्यूज़ – प्रतापगढ़ 
अपहरण, दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन जैसे गंभीर आरोपों में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ के कुण्डा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। धर्म परिवर्तन, दुष्कर्म और अपहरण जैसे संगीन मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को कुण्डा पुलिस ने रोडवेज बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान फिरदोस (20 वर्ष) और नावेद (21 वर्ष), दोनों निवासी फकीराबाद, सराय सैय्यद, थाना हथिगवां के रूप में हुई है।

पुलिस को काफी समय से इन दोनों की तलाश थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान दोनों को धर दबोचा। दोनों के खिलाफ पाक्सो एक्ट और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है।

इस गिरफ्तारी को प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाई उ0नि0 रविशंकर तिवारी, कांस्टेबल अतुल कुमार और प्रवीण कुमार की टीम द्वारा अंजाम दी गई।

 पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही इस पूरे मामले में और खुलासे हो सकते हैं।

Facebook Comments