 बड़ा सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने दो सगे भाइयों को मारी टक्कर, एक की हालत नाज़ुक, रेफर टू मेडिकल कॉलेज 

प्रतापगढ़।जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-वाराणसी राज्यमार्ग पर स्थित बभनमई चौराहा सोमवार की रात दर्दनाक सड़क हादसे का गवाह बना, जब अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ट्रामा सेन्टर में परिजन से जानकारी करती पुलिस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामगढ़ गांव निवासी साहिल खान (20 वर्ष) पुत्र रईस अहमद अपने छोटे भाई अमन खान (18 वर्ष) के साथ बाइक से रानीगंज कस्बा स्थित एक डेयरी पर दूध देने गया था। वहां से लौटते समय उन्होंने पावर हाउस पर गेहूं पिसाने को भी दिया था, जिसे लेकर दोनों भाई रात लगभग 8 बजे अपने घर लौट रहे थे।

जैसे ही दोनों बाइक सवार भाई बभनमई चौराहे के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों भाई सड़क पर दूर जा गिरे। इस दौरान बाइक पर रखा पिसा हुआ आटा भी बिखरकर राज्यमार्ग पर फैल गया।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व परिजनों ने घायल भाइयों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अमन की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जबकि साहिल का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है।

हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन और मोहल्ले की कई महिलाएं रोते-बिलखते ट्रामा सेंटर पहुंचीं। घटनास्थल पर फैला आटा और क्षतिग्रस्त बाइक हादसे की भयावहता बयां कर रहे थे।

डॉक्टरों ने अमन की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन सबसे बड़ी लापरवाही ये रही कि रेफर के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आई। परिजन अमन को तड़पता देख मजबूरी में निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज लेकर भागे।यह लापरवाही स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

पुलिस जुटी अज्ञात वाहन की तलाश में


फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा सके। वहीं ग्रामीणों ने राज्यमार्ग पर रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए उचित उपाय किए जाने की मांग की है।

लगातार हो रहे हादसे, फिर भी प्रशासन बेखबर?


उल्लेखनीय है कि लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर पिछले कुछ महीनों में कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से ना तो रफ्तार पर नियंत्रण के कोई उपाय किए गए हैं, ना ही सड़क सुरक्षा के कोई विशेष इंतज़ाम। बभनमई चौराहा पहले भी दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात रहा है, ऐसे में स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

Facebook Comments