प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: रिश्वत मांगने वाले दरोगा को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
भ्रष्टाचार पर पुलिस कप्तान की जीरो टॉलरेंस नीति, ऑडियो-वीडियो साक्ष्य पर गिरी गाज
—
प्रतापगढ़, 23 जुलाई 2025।पुलिस विभाग की साख को गिराने वाले भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रतापगढ़ पुलिस ने आज सख्त एक्शन लिया है। जनपद के थाना महेशगंज में तैनात उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के स्पष्ट निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से विभाग में खलबली मच गई है।
शिकायतकर्ता रिंकू पुष्पाकर ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी थी कि विवेचना कर रहे दरोगा उनसे पैसे मांग रहे हैं। यह रिश्वत एक पुराने मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी जा रही थी। शिकायत के साथ ऑडियो और वीडियो साक्ष्य भी प्रस्तुत किए गए।
—
शिकायत मिलते ही हरकत में आया प्रशासन
एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच का जिम्मा क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता को सौंपा। जांच में साक्ष्य पूरी तरह पुष्ट हुए। इसके बाद आरोपी दरोगा को तत्काल निलंबित कर, विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई और थाने में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
—
आरोपी दरोगा का परिचय
गिरफ्तार दरोगा का नाम जितेन्द्र सिंह, उम्र लगभग 57 वर्ष है, जो मूल रूप से फर्रूखाबाद जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के त्योरी गांव का रहने वाला है। वर्तमान में उसकी तैनाती थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़ में थी।
—
गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे ये अफसर
एसपी के आदेश पर बनी टीम में शामिल थे –
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह
उपनिरीक्षक अंशु सिंह
हेड कांस्टेबल शिवेन्द्र सिंह
हेड कांस्टेबल जयप्रकाश मिश्रा
इन्होंने तलाश व दबिश देकर आरोपी उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया।
—
एसपी का सख्त बयान – “भ्रष्टाचार बिल्कुल नहीं सहा जाएगा”
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने इस कार्रवाई के बाद स्पष्ट रूप से कहा –
> “पुलिस विभाग में ईमानदारी सर्वोपरि है। कोई भी पुलिसकर्मी अगर जनता से अवैध तरीके से धन मांगता है, तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हम हर शिकायत को गंभीरता से लेकर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करेंगे।”
—
जनता से अपील प्रतापगढ़ पुलिस ने जिलेवासियों से यह अपील की है कि यदि कोई पुलिसकर्मी आपसे पैसा मांगता है, दबाव डालता है या किसी प्रकार की अवैध गतिविधि में शामिल है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस अधीक्षक कार्यालय या पुलिस कंट्रोल रूम पर दें। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और आरोपियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
—
क्यों यह कार्रवाई है ऐतिहासिक?
पुलिस महकमे में पहली बार ऑडियो-वीडियो साक्ष्य के आधार पर तत्काल गिरफ्तारी
आम जनता को मिला साहस और न्याय का भरोसा
भ्रष्टाचार पर सख्ती की मिसाल बनी प्रतापगढ़ पुलिस
जिलेभर के पुलिसकर्मियों को कड़ा संदेश – अब रिश्वत नहीं चलेगी
—
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि प्रतापगढ़ पुलिस अब ईमानदार छवि को लेकर बिल्कुल सख्त हो गई है। आने वाले समय में ऐसे और भी मामलों पर इसी तरह की कड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
—