 प्रतापगढ़ की नहर में मिली युवती की लाश, पहचान प्रयागराज की लालती देवी के रूप में — हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी

 स्थान: अलीपुर गांव, थाना देल्हूपुर, जनपद प्रतापगढ़
️ घटना: बुधवार, समय – दोपहर लगभग 3 बजे
️ रिपोर्टर: रुस्तम अली, रुबरु इंडिया न्यूज़

प्रतापगढ़: देल्हूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर गांव के पास बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब नहर के पुल के पास ग्रामीणों को पानी में एक युवती का शव दिखाई दिया। भीड़ एकत्र हो गई और ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही छितपालगढ़ चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव को देखकर पुलिस ने आसपास के इलाकों में पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास किया।

मृतका की शिनाख्त – प्रयागराज की रहने वाली थी युवती

पुलिस जांच में मृतका की पहचान प्रयागराज जनपद के मऊआइमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाडीह (जाजापुर) गांव निवासी लालती देवी पुत्री भरतलाल के रूप में हुई है। पहचान के बाद देल्हूपुर पुलिस ने तुरंत परिजनों को सूचना दी।

बताया जा रहा है कि युवती मंगलवार से लापता थी, लेकिन उसके नहर में शव मिलने से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है।

पुलिस जांच के दो पहलू — हत्या या आत्महत्या?

पुलिस के अनुसार मृतका की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं। न तो शव पर किसी तरह के चोट के साफ निशान मिले हैं, और न ही मौके से ऐसा कोई सुसाइड नोट या सबूत बरामद हुआ जिससे आत्महत्या या हत्या की पुष्टि हो सके।

देल्हूपुर एसएचओ राधे बाबू ने बताया:

> “शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत के कारण संदिग्ध हैं। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। हत्या और आत्महत्या, दोनों कोणों से जांच की जा रही है।”

सवाल खड़े करती है घटना

युवती प्रतापगढ़ कैसे पहुंची?

क्या वह किसी से मिलने आई थी या जबरन लाई गई?

क्या यह प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला हो सकता है या किसी पारिवारिक विवाद का परिणाम?

नहर के पुल के पास शव कैसे पहुंचा — खुद कूदी या किसी ने धक्का दिया?

इन तमाम सवालों की जांच में पुलिस जुट गई है।

ग्रामीणों में दहशत, मौके पर जुटी भीड़

घटना की जानकारी के बाद अलीपुर गांव और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा तेज हो गई है। लोगों में असुरक्षा और दहशत का माहौल भी देखा गया।

कुछ ग्रामीणों ने यह भी आशंका जताई है कि युवती को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया हो सकता है।

ताजा स्थिति

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।

एफआईआर दर्ज होने की प्रक्रिया लंबित है।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी कर रही है।

रुबरु इंडिया न्यूज़ लगातार इस मामले पर नज़र बनाए हुए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के आधार पर आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।

 संवाददाता: रुस्तम अली

Facebook Comments