प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता — जानलेवा हमले का आरोपी तौहिद आलम लखनऊ से गिरफ्तार, 17 आपराधिक मुकदमों में है नाम दर्ज

प्रतापगढ़।
जनपद प्रतापगढ़ की कोतवाली नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे शातिर अपराधी तौहिद आलम को राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में स्थित लालकोठी होटल से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को लंबे समय से राहत की तलाश थी।

तौहिद आलम पर पहले से दर्ज हैं 17 संगीन आपराधिक मुकदमे


गिरफ्तार तौहिद आलम पर हत्या की कोशिश, मारपीट, धमकी, और शांति भंग जैसे कुल 17 संगीन मुकदमे दर्ज हैं।  लंबे समय से कानून की पकड़ से बाहर चल रहे थे और छिप-छिप कर लखनऊ, प्रयागराज समेत अन्य शहरों में डेरा डालकर रह रहे थे

क्या है पूरा मामला?

घटना 10 जुलाई 2025 की है। प्रतापगढ़ में रहने वाले एक युवक पर उस वक्त हमला हुआ जब वह अपने दैनिक कार्यों से घर लौट रहा था।

काली स्कॉर्पियो पर सवार तौहिद और उसके साथी जा रहे थे  युवक के पास पहुंचे थे अचानक अनजाने में  सड़क पर पान मसाला थूकने आगे जिससे का छींटा युवक पर जा गिरी

जब पीड़ित ने विरोध किया तो उसे पहले गाड़ी से जानबूझकर टक्कर मारी गई, फिर लात-घूंसे और बेल्ट से बेरहमी से पीटा गया।

हमलावरों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी।

इस पूरी घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली नगर थाने में नामजद और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस की रणनीति और दबिश:

कोतवाली नगर पुलिस ने लगातार सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और खुफिया तंत्र के जरिये आरोपी का पीछा किया।
सूत्रों के अनुसार, तौहिद आलम को  होटल में थे हे थे  और फरारी के दौरान लगातार अपना ठिकाना बदलते रहते।
लेकिन पुलिस की सूझबूझ और रणनीति ने उसे ज्यादा दिन छिपने नहीं दिया।

पुलिस अधीक्षक का बयान:

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया:

> “तौहिद आलम को पुलिस पड़की है । उस पर 17 मुकदमे दर्ज हैं और वह पुलिस की निगरानी में था। हमारी टीम ने उसे बड़ी सूझबूझ और सटीक सूचना के आधार पर लखनऊ से गिरफ्तार किया है। अब उससे पूछताछ कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज की जाएगी।”

Facebook Comments