धान की रोपाई कर रही माँ बेटी को आधा दर्जन दबंगो ने लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा, थाने में नहीं लिखा गया मुकदमा तो एसपी से लगाई न्याय की गुहार।
महेशगंज थाना क्षेत्र के तिरछा गांव की सुरेश कुमारी अपनी बेटी के साथ खेत में धान की रोपाई करने गई थी तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के अर्पित पटेल, राजीव रंजन पटेल, रामदेव, अवध राज पटेल, अश्विनी पटेल लाठी डंडो से लैश होकर गाली देते खेत में आए…
माँ बेटी ने जब विरोध किया तो दबंग मारने पीटने लगे, बेटी को दबंगों ने खेत में पटक दिया वीडियो बनाने पर मोबाइल भी तोड़ दिया, और बाल पकड़ कर घसीटने लगे वहां पर मौजूद सुशीला देवी बचाव करने पहुंचे तो दबंगों ने लाठी से उन पर हमला कर दिया जिससे सुशीला का हाथ टूट गया।
चिल्लाहट होते देख दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
पीड़िता सुरेश कुमारी ने महेशगंज थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की लेकिन थाना अध्यक्ष समझौते का दबाव बनाने लगे मेडिकल करवाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ
पीड़िता सुरेश कुमारी ने प्रतापगढ़ एसपी डॉ. अनिल कुमार से शिकायत की तब भी नहीं हुआ मुकदमा