🟨 अंतरराष्ट्रीय एथलीट शाहनवाज खान का सम्मान 🟨
📍 अबुल कलाम इंटर कॉलेज, प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जिले का नाम रोशन करने वाले अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज के होनहार छात्र एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट शाहनवाज खान को विद्यालय में भव्य समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।
🏅 लंबी कूद में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए शाहनवाज को सम्मानित करते हुए विद्यालय प्रबंधक वजीर हसन खान ने कहा —
“शाहनवाज का समर्पण और अनुशासन आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने साबित कर दिया कि अगर जज़्बा हो तो छोटे कस्बे से भी बड़ा नाम कमाया जा सकता है।”
🎤 इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने शाहनवाज को आशीर्वाद देते हुए कहा —
“हम सबको विश्वास है कि आने वाले समय में शाहनवाज ओलंपिक में देश को स्वर्ण पदक दिलाएंगे।”
👥 सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रिंसिपल आजाद अहमद, एडवोकेट जैनुल हसन खान, मोहम्मद अबरार, इमाम अली, शफीकुज्जमा, शादाब (बड़े बाबू), इंद्रजीत यादव, राम नरेश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी ने शाहनवाज को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
—
🏆 शाहनवाज खान की प्रमुख उपलब्धियां:
✅ जूनियर एशिया कप, दुबई — 5वां स्थान
✅ नेशनल फेडरेशन कप, लखनऊ (2024) — रजत पदक
✅ जूनियर नेशनल, भुवनेश्वर — स्वर्ण पदक
✅ राष्ट्रीय खेल, उत्तराखंड — स्वर्ण पदक
✅ जूनियर फेडरेशन कप — स्वर्ण पदक
—
👏 प्रतापगढ़ को उन पर गर्व है
📣 शाहनवाज खान — मेहनत, लगन और सपनों की उड़ान का नाम है।

Facebook Comments