अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी के पैर में लगी गोली
प्रतापगढ़। कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्जनपदीय सक्रिय अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस और बदमाश के बीच हुई इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोहम्मद तबसीर उर्फ मोहम्मद तफसीर पुत्र मोहम्मद सादिक, निवासी महमूदपुर ज्ञानीपुर, थाना शिवगढ़, जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
गजब का प्रतापगढ़ पुलिस का निशाना
इस पूरी कार्रवाई में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घना अंधेरा होने के बावजूद पुलिस की गोली सीधे आरोपी के पैर में जा लगी। लोगों में चर्चा है कि प्रतापगढ़ पुलिस का निशाना ऐसा है कि अंधेरे में भी गोली सीधा अपराधी के पैर में लगती है। यह न केवल बहादुरी बल्कि प्रशिक्षण की उत्कृष्टता का भी प्रमाण है।
9 मुकदमे, तीन जनपदों में आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, मोहम्मद तबसीर एक शातिर अपराधी है, जिस पर प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और प्रयागराज जनपदों में कुल 9 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, लूट, चोरी व अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं।
वाहन चोरी की घटना से खुला मामला
गौरतलब है कि 19 जुलाई 2025 को कोतवाली नगर क्षेत्र के स्टेशन रोड, सीताराम गली से एक पिकअप वाहन चोरी हो गया था। वादी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 329/25, धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सर्विलांस और खुफिया सूचना के आधार पर जब घेराबंदी की गई तो आरोपी ने भागने की कोशिश की, इसी दौरान हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया।
पुलिस को प्रशंसा, टीम को मिलेगा सम्मान
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने कोतवाली नगर पुलिस की तत्परता और पेशेवर कार्यशैली की सराहना करते हुए टीम को सम्मानित करने की घोषणा की है।
इस कार्रवाई से प्रतापगढ़ पुलिस की कार्यशैली और लक्ष्य साधने की क्षमता एक बार फिर चर्चा में आ गई है।