देर रात चला ‘एसपी का तबादला एक्सप्रेस’, कई थानों के थानेदार और चौकी प्रभारी बदले, कुछ को मिला नई जिम्मेदारी तो कई हुए पैदल!

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार की ओर से शनिवार देर रात पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों और महिला उपनिरीक्षकों के तबादले तात्कालिक प्रभाव से किए गए हैं।

यह तबादला सूची पुलिस की आंतरिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की मंशा से की गई है, जिससे कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर बेहतर समन्वय स्थापित हो सके।

थानेदारों में बड़ा बदलाव – रानीगंज को मिला नया प्रभारी

रानीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह को हटाकर अब प्रभात कुमार सिंह को नया थानेदार नियुक्त किया गया है।

कोतवाली देहात का चार्ज विजय कान्त सत्यार्थी को मिला है, जबकि पूर्व प्रभारी अभिषेक सिरोही को पट्टी थाना भेजा गया है।

कोतवाली नगर में तैनात प्रभात कुमार सिंह अब रानीगंज की कमान संभालेंगे।

चौकियों के प्रभार में भी भारी फेरबदल

जामताली चौकी इंचार्ज हरिमोहन राजपूत को हटाया गया है। उनकी जगह उ0नि0 श्री कामता प्रसाद को जामताली का नया प्रभारी बनाया गया है।

वहीं, कस्बा पट्टी, सुलतानपुर (रानीगंज), कटरा (कोतवाली देहात), मदाफरपुर (कोहड़ौर), बाबूगंज (लीलापुर) सहित कई चौकियों के प्रभार में भी बदलाव किया गया है।

एसएसआई और स्वॉट टीम में भी बदलाव

अमित चौरसिया, जो अब तक विशेष चोरी अनावरण के प्रभारी थे, उन्हें स्वॉट टीम और सर्विलांस सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अरुण कुमार सिंह को लीलापुर थाना का एसएसआई बनाया गया है जबकि एहसानुलहक खां को कोतवाली देहात से लीलापुर भेजा गया है।

पुलिस लाइन से थानों की ओर रवाना हुए 25 से अधिक उपनिरीक्षक

इस तबादला आदेश में पुलिस लाइन से 25 से अधिक उपनिरीक्षकों को जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में तैनात किया गया है। इनमें प्रमुख नाम हैं:

अनिल कुमार सिंह (सुलतानपुर चौकी, रानीगंज)

गौरव त्रिवेदी (कस्बा पट्टी चौकी)

पंकज कुमार सिंह, तौकिर अहमद खां, सतीश कुमार – सभी कोतवाली देहात और नगर में भेजे गए हैं।

अकील अहमद को नवाबगंज, जगदेव सिंह को अन्तू, और राजीव शुक्ला को बाघराय भेजा गया है।

महिला उपनिरीक्षक का तबादला

म0उ0नि0 श्रीमती कंचन लता को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर थाना कोतवाली नगर भेजा गया है।

सूत्रों की माने तो…

इस तबादले को लेकर पुलिस महकमे में हलचल है। कुछ को जहां प्रोन्नति के तौर पर देखा जा रहा है, वहीं कुछ अनुभवी अधिकारियों को ‘फील्ड से हटाकर’ पुलिस लाइन में रखा गया था, जिन्हें अब फील्ड में दोबारा मौका मिला है।
रानीगंज और आस-पास के क्षेत्रों में हालिया फायरिंग, चोरी और अपराध की घटनाओं के मद्देनज़र यह परिवर्तन काफी अहम माने जा रहे हैं। नए प्रभारी निरीक्षक से इलाके में कड़े एक्शन की उम्मीद की जा रही है।

Facebook Comments