ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़: सुबह-सुबह घर से निकले अधेड़ व्यक्ति की सड़क किनारे मिली लाश, क्षेत्र में शोक की लहर!
प्रतापगढ़ जनपद के अंतू थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशलगढ़ गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सुबह घर से निकले एक अधेड़ व्यक्ति विजय कुमार दूबे (उम्र लगभग 50 वर्ष) का शव मुख्य सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला।
स्थानीय लोगों की नजर जब शव पर पड़ी, तो तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। मृतक की पहचान कुशलगढ़ निवासी विजय कुमार दूबे के रूप में हुई, जो सुबह किसी कार्य से घर से निकले थे, लेकिन कुछ ही घंटों में वह मृत अवस्था में मिले।
एक हाथ गंवाने के बाद भी थे जिंदादिल और कर्मठ
गौरतलब है कि विजय दूबे पूर्व में एक सड़क हादसे में अपना एक हाथ गंवा चुके थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। जीवन के हर मोर्चे पर उन्होंने आत्मनिर्भरता और जीवटता की मिसाल पेश की। एक हाथ से ही वह अपने दैनिक कार्य पूरी कुशलता से निपटाते थे और समाज में सक्रिय भूमिका निभाते रहे।
शिक्षिका पत्नी और परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
विजय दूबे की पत्नी पास के ही गांव में एक विद्यालय में शिक्षामित्र पद पर कार्यरत हैं। पति की आकस्मिक और संदिग्ध मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। गांव में मातम का माहौल है और हर कोई इस दुखद घटना से व्यथित नजर आ रहा है।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा
घटना की जानकारी मिलते ही अंतू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।
गांव में शोक की लहर, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
विजय दूबे की अचानक मौत की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम दर्शन को बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिचित उनके घर पहुंचे। हर आंख नम थी और हर जुबां पर एक ही बात — “बड़े नेक और मेहनती इंसान थे विजय दूबे”।
—
यह खबर प्रतापगढ़ की संवेदनशीलता और जन-संवेदना से जुड़ी हुई है। प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है, ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके।