शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रानीगंज पुलिस की सक्रियता से फरार आरोपी चढ़ा हत्थे
प्रतापगढ़। थाना रानीगंज क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म और मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर मानपुर नहर पुलिया चौराहे के पास से की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक कुमार पटेल (उम्र 23 वर्ष) पुत्र रामअजोर, निवासी ग्राम संडिला, थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना रानीगंज में दुष्कर्म, मारपीट और अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत था।
इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत अंजाम दिया गया। क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल के पर्यवेक्षण में रानीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया।
पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश व वाहनों की चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था को भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।