प्रतापगढ़ के विकास के लिए सांसद एसपी सिंह पटेल बड़ा कदम!
प्रतापगढ़ शहर की निरंतर बढ़ती जनसंख्या, शिक्षा, चिकित्सा और धार्मिक गतिविधियों के कारण यहाँ की यातायात व्यवस्था पर अत्यधिक दबाव बना हुआ है। नगर क्षेत्र में प्रवेश के लिए दर्जनों लिंक मार्ग हैं, जिन पर आए दिन भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इससे आम नागरिकों, मरीजों, विद्यार्थियों और श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इन्हीं जमीनी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, आज मसांसद प्रतापगढ़ ने नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार, को एक विस्तृत आग्रह पत्र प्रेषित किया है। इसमें प्रतापगढ़ नगर क्षेत्र में सई नदी के तट पर लगभग 12 किलोमीटर लंबी रिवर फ्रंट/रिंग रोड निर्माण हेतु बाईपास परियोजना को केंद्र सरकार से स्वीकृति देने का निवेदन किया गया है।
यह प्रस्तावित रिंग रोड दिलीपपुर रोड, जिला अस्पताल, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मां बेल्हा देवी धाम (NH-330), और डॉ. सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को जोड़ते हुए न केवल प्रतापगढ़ को जाम की समस्या से राहत दिलाएगी, बल्कि शहर को एक सुनियोजित, पर्यावरण-संवेदनशील और आधुनिक स्वरूप प्रदान करेगी।
इस परियोजना से शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात का भार कम होगा, आमजन को आवागमन में सुविधा मिलेगी, और प्रतापगढ़ की पहचान एक आधुनिक, सुन्दर और सुव्यवस्थित नगर के रूप में स्थापित होगी।
मुझे यह बताते हुए अत्यंत संतोष है कि माननीय गडकरी जी ने इस परियोजना की आवश्यकता को गंभीरता से स्वीकार करते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई और स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया है। उनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह जनहितकारी परियोजना शीघ्र ही धरातल पर उतरेगी और प्रतापगढ़ के विकास को एक नई दिशा देगी।