पैसे के विवाद में जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार
बाघराय के देवरपट्टी गांव में दो लोग घायल, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दबोचे हमलावर

प्रतापगढ़ । थाना बाघराय क्षेत्र के देवरपट्टी गांव में बुधवार रात पैसे के लेनदेन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव के ही कुछ लोगों ने एक युवक पर रॉड, लाठी और धारदार हथियारों से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। हमले में बीच-बचाव करने आए युवक का भांजा भी चोटिल हो गया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।


पूरा मामला पीड़ित वरुण उर्फ राजू साहू ने बताया कि उसके भाई राजेश साहू पर पुरानी रंजिश को लेकर गांव के कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए उसके भांजे शैलेन्द्र साहू को भी बेरहमी से पीटा गया। आरोप है कि हमलावरों ने राजेश को मरा समझकर उसकी जेब से रुपये भी निकाल लिए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए गांव के तीन आरोपियों शुभम मौर्या, धीरेन्द्र सिंह और धर्मेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी देवरपट्टी गांव के रहने वाले हैं।


थाना प्रभारी के अनुसार, मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दबिश दे रही हैं। घायलों की हालत अब स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है।


पुलिस प्रशासन ने कहा है कि अपराध और उपद्रव को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Facebook Comments