पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे थे लुटेरे, मुठभेड़ में एक घायल, दो गिरफ्तार

प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ में हुई फिल्मी अंदाज़ की मुठभेड़, लूटकांड का हुआ पर्दाफाश, असलहे-लूट का माल बरामद

प्रतापगढ़।प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक बार फिर अपराधियों और पुलिस के बीच आमना-सामना हो गया। नेवादा नहर के पास हुए इस फिल्मी मुठभेड़ में लूट के मामले में वांछित एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट की ज्वेलरी, अवैध असलहे, मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की है।

मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश वही है, जिसने बीते 28 जुलाई को संग्रामगढ़ क्षेत्र के अवसानगंज गांव में दिनदहाड़े ज्वेलरी की लूट को अंजाम दिया था। पुलिस की इस कार्रवाई को हाल के समय की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

घटना ऐसे हुई – पुलिस पर बरसाई गोलियां, जवाब में चला पुलिस का फायर

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर ASP महिला श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में संग्रामगढ़ पुलिस संदिग्ध गतिविधियों को लेकर देर रात गश्त कर रही थी। जैसे ही टीम ने नेवादा नहर के पास एक मोटरसाइकिल और स्कूटी को रोकने का प्रयास किया, तो उस पर सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

आत्मरक्षा में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जबाबी फायरिंग की। इसी दौरान एक गोली नीरज पासी उर्फ कुलदीप भारतीय नामक अपराधी के पैर में जा लगी। पुलिस ने तुरंत घायल को हिरासत में लेते हुए अस्पताल भिजवाया, वहीं मौके से दो अन्य अपराधी संजीव उर्फ तूफानी और अभिषेक उर्फ छोटे को पकड़ लिया गया।

28 जुलाई की लूट में थे शामिल, प्रयागराज के रहने वाले हैं सभी आरोपी

गिरफ्तार अपराधी प्रयागराज जनपद के फाफामऊ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों ने मिलकर 28 जुलाई को अवसानगंज गांव में एक व्यक्ति से दिनदहाड़े ज्वेलरी की लूट की थी, जिसकी FIR संग्रामगढ़ थाने में दर्ज की गई थी। तभी से इनकी तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई थीं।

लूट की गहने, असलहे और वाहन बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपराधियों की तलाशी ली, तो उनके पास से बड़ी मात्रा में लूट का सामान मिला। इसमें चांदी-सोने के आभूषण, दो तमंचे (एक 315 बोर और एक 12 बोर), जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी शामिल हैं। ये वाहन भी लूट की वारदातों में प्रयुक्त हुए थे।

अपराधिक इतिहास भी कम नहीं

गिरफ्तार संजीव उर्फ तूफानी पर प्रयागराज में मारपीट, धमकी, लूट जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वहीं घायल नीरज पासी और अभिषेक सोनी भी सक्रिय लूट गैंग का हिस्सा रहे हैं। पुलिस अब इनके गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस का सख्त रुख – “अब कोई नहीं बचेगा”

CO लालगंज आशुतोष मिश्रा ने कहा,

> “पुलिस पर बार-बार जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों को अब उनकी ही भाषा में जवाब दिया जाएगा। प्रतापगढ़ में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।”

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने भी टीम की सराहना करते हुए कहा कि,

> “जनपद में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। जनता की सुरक्षा ही सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

मुठभेड़ में शामिल जांबाज़ पुलिस टीम

थाना प्रभारी संग्रामगढ़ सत्येन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में उ0नि0 सूबेदार राय, प्रशांत कटियार, विनय वर्मा, गुरदीप सिंह और कांस्टेबल धनंजय श्रीवास्तव, रामनरेश जाट, अजीत प्रताप सिंह, केवल साहू, वीरेन्द्र कुमार व रामनिवासी यादव की भूमिका अहम रही।

मुख्य बिंदु संक्षेप में

लूट के मामले में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कर रहे थे कोशिश

एक बदमाश घायल, लूट का माल और तमंचे बरामद

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दिखाई अदम्य साहस

प्रतापगढ़ पुलिस का ऑपरेशन लगातार जारी

Facebook Comments