बाघराय: पैसे के विवाद में जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई नकदी ₹5300 बरामद

प्रतापगढ़, 01 अगस्त 2025
थाना बाघराय क्षेत्र के देवरपट्टी गांव में पैसों के लेनदेन के पुराने विवाद को लेकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला और लूट का मामला सामने आया है। घटना में घायल हुए दो लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, जबकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

 क्या है मामला। गुरुवार की रात देवरपट्टी गांव में राजेश साहू पर गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी, डंडा, लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमला इतना भीषण था कि हमलावर उसे मरा हुआ समझ बैठे और उसकी जेब से ₹5300 रुपये निकालकर फरार हो गए।
बीच-बचाव करने आए वादी के भांजे शैलेन्द्र साहू को भी हमलावरों ने बेरहमी से पीटा। दोनों घायलों का उपचार जारी है और वे खतरे से बाहर हैं।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:पीड़ित की तहरीर पर थाना बाघराय में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बलोसनापुर ग्राउंड से सिया रोड की ओर स्थित एक ट्यूबवेल के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

 गिरफ्तार आरोपी

1. शुभम मौर्या (24 वर्ष),

2. धर्मेन्द्र सिंह (36 वर्ष),

3. धीरेन्द्र प्रताप सिंह (32 वर्ष)
तीनों निवासी – देवरपट्टी, थाना बाघराय, प्रतापगढ़।

पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में छीनी गई ₹5300 की नकदी बरामद कर ली है।

अधिकारी का बयान

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया –
“घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है। तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि शेष की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। घायल व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन से अपील है कि किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें।”

Facebook Comments