चोरी की वारदात का खुलासा: कंधई पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार, 7800 रुपये नकद बरामद

कंधई, प्रतापगढ़ – कंधई थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के 7800 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी शेखनपुर तिराहा के पास उस समय की गई, जब आरोपी चोरी की रकम लेकर भागने की फिराक में था।

घटना आसलपुर बाजार की है, जहां 31 जुलाई की रात एक दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर गल्ले में रखे करीब 8000 रुपये चुरा लिए गए थे। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान गौरीगंज, प्रयागराज निवासी राजा को शेखनपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने रात करीब दो बजे दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर पैसे चुराए थे और आज वह उन्हें लेकर अपने घर जाने की तैयारी में था। उसने बताया कि चोरी की रकम में से कुछ पैसे वह पहले ही खर्च कर चुका था, जबकि बाकी रकम उसके पास से बरामद हुई।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिवम सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश प्रसाद और संतोष कुमार शामिल रहे। पुलिस की इस तत्परता से न सिर्फ चोरी की घटना का खुलासा हुआ बल्कि एक सक्रिय अपराधी भी सलाखों के पीछे पहुंचा।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यवाही की सराहना की है। प्रतापगढ़ पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और इस सफलता को उसी कड़ी की एक अहम कड़ी माना जा रहा है।

Facebook Comments