प्रतापगढ़: जानलेवा हमला और मारपीट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, फतनपुर पुलिस को मिली सफलता

फतनपुर (प्रतापगढ़), 01 अगस्त 2025 – प्रतापगढ़ जनपद की फतनपुर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमला और मारपीट के मामले में वांछित चल रहे एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के कैलीडीह मोड़ से की गई।

दरअसल, बीते 17 जनवरी को ग्राम कैलीडीह में कुछ लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति और उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया था। हमले के दौरान पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर जिलेभर में वांछित अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत इस मामले में कार्रवाई तेज की गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल और क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राहुल कुमार और सिपाही सुशील पटेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी अनिल कुमार यादव को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम:
अनिल कुमार यादव, निवासी ग्राम कैलीडीह, थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

उपनिरीक्षक राहुल कुमार

कांस्टेबल सुशील पटेल

फतनपुर पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों में कानून का डर बनाए रखने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। पुलिस शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Facebook Comments