प्लेटफॉर्म पर ताला बंद शौचालय, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी
मां बाराही देवी धाम स्टेशन की बड़ी लापरवाही उजागर
वाराणसी-लखनऊ रेलमार्ग पर स्थित मां बाराही देवी धाम रेलवे स्टेशन (पूर्व नाम – दांदूपुर) के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बने यात्रियों के शौचालय में ताला लटका हुआ है। इससे दैनिक यात्री, महिलाएं, बुज़ुर्ग और बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय यात्रियों का कहना है कि यह शौचालय काफी समय से बंद पड़ा है। ताला लगा होने के कारण लोग मजबूरी में प्लेटफॉर्म से बाहर या खुले स्थानों की ओर रुख करने को विवश हैं। यह न सिर्फ असुविधा पैदा कर रहा है बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य के मानकों का भी उल्लंघन है।
रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन को विकसित करने के दावे किए जाते हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की यह स्थिति विकास कार्यों पर सवाल खड़े करती है। यात्रियों का कहना है कि जब स्टेशन का नाम ‘मां बाराही देवी धाम’ के रूप में सम्मानजनक किया गया है, तो यहां की सुविधाएं भी उसी स्तर की होनी चाहिए।
यात्रियों की मांग:
बंद शौचालय को तत्काल खोला जाए।
नियमित सफाई, पानी और रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
प्लेटफॉर्म पर बैठने और पीने के पानी जैसी अन्य मूलभूत सुविधाएं भी बढ़ाई जाएं।
स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से अपील की है कि यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की जाए।