तेज रफ्तार कार ने अधेड़ को मारी टक्कर, हालत गंभीर — ठेला और दो बाइकें भी चपेट में, शराब के नशे में धुत थे कार सवार कार सवार मौके से फरार पकड़ने की जहांग
प्रतापगढ़ रानीगंज।शुक्रवार की शाम लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दरियापुर पावर हाउस के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क पार कर रहे एक अधेड़ को तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए, उनका एक पैर टूट गया है।

घटना करीब शाम 5 बजे की है। दरियापुर गांव निवासी मोहम्मद वसीम (65 वर्ष), पुत्र शेख शहजाद, सड़क पार कर रहे थे। तभी बादशाहपुर की ओर से तेज गति से आ रही एक सफेद कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगाए गए फल के ठेले में जा घुसी। ठेला खाखापुर निवासी शिवकुमार गुप्ता का था। टक्कर से ठेले को भी भारी नुकसान पहुंचा।

इतना ही नहीं, कार बगल में खड़ी दो बाइकों को भी रौंदते हुए निकल गई। इनमें से एक बाइक देवासा निवासी शिवचंद पटेल की थी और दूसरी बुलेट मिश्रैनपुर निवासी साहिल पांडे, पुत्र राकेश पांडे की थी। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
घायल मोहम्मद वसीम को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार युवक नशे में धुत थे और गाड़ी को फिल्मी अंदाज़ में चला रहे थे। टक्कर के बाद कार का इंजन उलटी दिशा में घूम गया, जिससे हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
हादसे के बाद कार में सवार सभी युवक मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश नहीं की, क्योंकि वे डर गए थे कि कहीं कोई हिंसा ना हो जाए।
स्थानीय जनता ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड कंट्रोल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं और हादसे के जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
हाइलाइट्स:
अधेड़ मोहम्मद वसीम को गंभीर चोट, पैर टूटा
तेज रफ्तार कार ने फल का ठेला और दो बाइकें तोड़ीं
कार सवार युवक शराब के नशे में थे
स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
आरोपी मौके से फरार