सस्पेंस ब्रेकिंग न्यूज़ | अपराध की गिरफ्त में दिलशान | अवैध तमंचे के साथ रंगेहाथ दबोचा गया बदनाम अपराधी
स्थान – मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ | दिनांक – 02 अगस्त 2025
प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त चल रहे एक शातिर अपराधी को अवैध असलहे और मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करती है, बल्कि अपराधियों के लिए एक साफ संदेश भी देती है कि अब कोई भी कानून की पकड़ से दूर नहीं।
अकोढिया गेट पर चेकिंग के दौरान बड़ा खुलासा
शनिवार को मान्धाता-विश्वनाथगंज मार्ग पर अकोढिया गेट के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान एक युवक को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा (315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। युवक मोटरसाइकिल पर सवार था और किसी बड़ी साजिश की फिराक में दिख रहा था।
गिरफ्त में आया दिलशान – खौफ का दूसरा नाम
पकड़े गए युवक की पहचान दिलशान पुत्र इमरान शेख निवासी ग्राम याहीया, थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। दिलशान प्रतापगढ़ जनपद का जाना-पहचाना नाम है, जो कई आपराधिक वारदातों में पहले भी संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट, धमकी, और असलहा रखने जैसे गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं।
आपराधिक इतिहास – खुलती गई परतें
गिरफ्तारी के बाद जब रिकॉर्ड खंगाले गए तो यह सामने आया कि दिलशान पहले भी कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। उस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं जो उसकी आपराधिक प्रवृत्ति को उजागर करते हैं।
मान्धाता पुलिस की इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि जिले में अपराध की कोई जगह नहीं है। जिस तरह से एक पुराने और खतरनाक अपराधी को दबोचा गया है, यह न सिर्फ सुरक्षा तंत्र की चुस्ती का प्रमाण है, बल्कि आम नागरिकों को यह भरोसा भी दिलाता है कि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।