पकड़ी मोड़ पर फरार बाइक सवार से लिफ्ट लेकर की थी लूट पुलिस के हत्थे चढ़ा छिनैती के केस का पर्दाफाश
रुस्तम अली की रिपोर्ट | प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ | फतनपुर
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना फतनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुवंसा नहर पुलिया के पास लिफ्ट लेकर बैग छीनने वाले एक शातिर फरार लिफ्टर को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी के कब्जे से पीड़ित का आधार कार्ड, बैंक पासबुक और ₹2500 नकद बरामद हुआ है।
क्या था मामला।2 अगस्त को फतनपुर थाना क्षेत्र के सुवंसा नहर पुलिया के पास एक युवक मोटरसाइकिल से बाजार जा रहा था। रास्ते में एक अजनबी ने लिफ्ट मांगी। कुछ दूर जाने के बाद लिफ्ट लेने वाले युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और हेलमेट, पेपर्स व ड्राइविंग लाइसेंस मांगने लगा। फिर पांच हजार का चालान भरवाने की धमकी देते हुए बाइक सवार का नीला बैग झपट कर फरार हो गया।
घटना के आधार पर 3 अगस्त को थाने में केस दर्ज किया गया था।
पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश । पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल व क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के निर्देशन में थाना फतनपुर की टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ी मोड़ के पास से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम अंकित तिवारी उर्फ दिलीप तिवारी (उम्र 28 वर्ष) बताया, जो हंडिया, प्रयागराज का निवासी है।
आरोपी ने कबूल किया कि वह एम.आर. का काम करता है और वारदात के दिन मौके पर लिफ्ट ली और सुनसान जगह पर मौका पाकर बैग छीनकर फरार हो गया। आरोपी के अनुसार, बैग में कुल ₹5000 थे जिनमें से आधे रुपये उसने पार्टी में उड़ा दिए थे।
बरामदगी
नीला रंग का बैग
आधार कार्ड
बैंक ऑफ बड़ौदा की पासबुक
₹2500 नगद
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उपनिरीक्षक राहुल कुमार
उपनिरीक्षक संतोष कुमार वर्मा
कांस्टेबल शिवम यादव
(थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़)
पुलिस की सख्ती रंग लाई इस घटना का सफल अनावरण फतनपुर पुलिस की सक्रियता और मुस्तैदी का नतीजा है। लगातार अपराधियों पर कसे जा रहे शिकंजे से क्षेत्र में पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर का माहौल कायम हुआ है।
—