ब्रेकिंग न्यूज – प्रतापगढ़
जंगल में चली गोलियां! पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शातिर अपराधी शोएब के पैर में लगी गोली, साथी मारुफ गिरफ्तार
प्रतापगढ़।जिले की कोतवाली नगर पुलिस और शातिर अपराधियों के बीच आज सुबह उस वक्त आमना-सामना हो गया जब पुलिस को सूचना मिली कि चिलबिला रेलवे ट्रैक के पास वन विभाग के जंगल में कुछ अपराधी लूट और चोरी की योजना बना रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और जवाब में अपराधियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक अंतरजनपदीय अपराधी मो. शोएब के दाहिने पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी मो. मारुफ उर्फ निखिल को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया।
घायल शोएब को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा भी बरामद किया है।
शोएब के खौफ का दायरा तीन जिलों तक फैला
मो. शोएब के खिलाफ प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और चित्रकूट में लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट जैसे आधा दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से इस अपराधी की तलाश में थी।
अपराध की योजना बनाते ही धरदबोचा
इस मुठभेड़ ने यह साबित कर दिया है कि अब अपराध की योजना बनाना भी अपराधियों के लिए भारी पड़ रहा है। जिले की पुलिस का खुफिया नेटवर्क इतना सटीक हो चला है कि योजना बनते ही अपराधी पुलिस के जाल में फंस रहे हैं।
️ कानून का शिकंजा कस रहा है
फिलहाल, कोतवाली नगर थाने में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रतापगढ़ पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप है। अगर इसी तरह पुलिस की पैनी नजर बनी रही तो जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगना तय है।
रिपोर्ट: रुस्तम अली
स्थान: प्रतापगढ़
चैनल: रूबरू इंडिया