आसपुर देवसरा में 18 वर्षीय युवती संदिग्ध हालात में लापता, शादी का झांसा देकर भगाने का आरोप
प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। घटना 31 जुलाई की रात की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, रात में युवती अचानक घर से गायब हो गई, जिसके बाद उन्होंने आसपास के इलाकों में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। खोजबीन के दौरान पता चला कि एक युवक अपने चचेरे भाई की मदद से युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया है।
परिजनों का आरोप है कि युवक पहले से ही युवती को बहला-फुसलाने की कोशिश कर रहा था। इस बात की भनक लगने पर उन्होंने उसे चेतावनी भी दी थी, लेकिन 31 जुलाई की रात वह युवती को लेकर फरार हो गया। शुक्रवार को युवती के पिता ने आसपुर देवसरा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उक्त युवक ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उनकी बेटी को बहकाया और शादी का लालच देकर भगा ले गया।
थाना प्रभारी (एसओ) धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है ताकि युवती को जल्द से जल्द बरामद किया जा सके।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं, परिजन अपनी बेटी की सुरक्षित वापसी को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर युवती को सुरक्षित घर लाया जाएगा।