फतनपुर थाना क्षेत्र के सिलौधी गांव में पड़ोसी युवक की हरकतों से परेशान एक परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। गांव निवासी शेषनाथ यादव ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी का बेटा लंबे समय से पागलपन का नाटक कर उनके घर के लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।

शेषनाथ के अनुसार, रविवार सुबह युवक हाथ में डंडा लेकर उनके घर के सामने आ धमका और बिना किसी कारण के उग्र व्यवहार करने लगा। उन्होंने जब विरोध किया तो वह गाली-गलौज पर उतर आया। पीड़ित परिवार का कहना है कि युवक की यह हरकतें अब रोज़ की बात हो गई हैं, जिससे घर की महिलाओं और बच्चों में भय का माहौल है।

शेषनाथ यादव ने घटना की लिखित शिकायत फतनपुर थाने में दी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook Comments